TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जूनोसिस डे पर जागरूकता: मवेशियों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार
Sonbhadra News: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जो ताजे आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक मौजूदा संक्रामक रोगों में से 60 प्रतिशत और नए उभरते संक्रामक रोगों में से 75 प्रतिशत रोग जूनोटिक प्रकृति यानी मवेशियों-जानवरों के जरिए फैलने वाले रोग हैं।
Sonbhadra News: संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए मवेशियों-जानवरों के जरिए फैलने वाली बीमारी की प्रभावी रोकथाम जरूरी है। इसी थीम पर सोमवार को वर्ल्ड जूनोसिस डे के उपलब्ध में विकास भवन सभागार में जागृति अवस्थी (आईएएस) की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया और पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय विभाग से पशु तथा जानवरों के जरिए फैलने वाली बीमारी के रोकथाम पर चर्चा करते हुए, व्यापक रणनीति बनाई गई। संबंधितों को जरूरी निर्देश, हिदायतें दी गईं।
75 प्रतिशत संक्रामक बीमारियों में पशुओं-जानवरों की भूमिका:
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जो ताजे आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक मौजूदा संक्रामक रोगों में से 60 प्रतिशत और नए उभरते संक्रामक रोगों में से 75 प्रतिशत रोग जूनोटिक प्रकृति यानी मवेशियों-जानवरों के जरिए फैलने वाले रोग हैं। कहा कि यह मसला व्यक्तियों के साथ जानवरों तथा पर्यावरणीय स्वास्थ्य की निकटता से जुड़ा हुआ है और बीमारी का प्रवाह एक दूसरे पर निर्भर है। इस पर रोकथाम के लिए जरूरी सभी विभागों की सहभगिता के साथ व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए।
बौराए कुत्तों की बढ़ाएं निगरानी, कराएं सभी कुत्तों का टीकाकरणः
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर निकाय से जुड़े जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि समुदाय में संदिग्ध पागल कुत्तों को पकड़ने के लिए निगरानी प्रणाली बढ़ाई जाए और आवारा कुत्तों का सामूहिक टीकाकरण कराया जाए कहा कि जंगली जानवरों से मनुष्यों में रैबीज संक्रमण फैल सकते हैं, इसकी रोकथाम के लिए जरूरी उपाय और जागरूकता का सहारा लिया जाए।
चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बीमारियों-बचाव के बारे में करें जागरूक: सीडीओ
सीडीओ ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि इवह स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्क्रब टाइफस और लैप्टोस्पयरोसिस जैसी जूनोटिक बीमारियों और उन्हें रोकने के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए चौपाल आयोजित करें और इसके जरिए लोगों-किसानों को जागरूक करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा का कहना था कि पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीं नगर निकाय के लोगों का कहना था कि आवारा जानवरों को पकड़ने व उनका टीकाकरण कराने तथा सार्वजनिक शिक्षा अभियान चलाकर लोगों को जूनोटिक रोगों के बारे में जागरूक करने का कार्यक्रम जारी है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, माइक्रोबायलॉजिस्ट डा. वरूण कुमार,, फिजिशियन डा. प्रशांत पाल, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव, एमओ डा. ऋषिमणी त्रिपाठी, डीडीएम, एसआरओ केके यादव, डीईओ रवि प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge