Hapur News: पानी में मिले शव की हुई पहचान, नशे की लत से जुड़ा मामला, पुलिस जांच जारी

Hapur News: हापुड़ में बरसाती गड्ढे से मिले शव की पहचान मनोज के रूप में हुई।

Avnish Pal
Published on: 29 Aug 2025 10:13 PM IST
Body found in water identified, case related to drug addiction, police investigation continues
X

पानी में मिले शव की हुई पहचान, नशे की लत से जुड़ा मामला, पुलिस जांच जारी (Photo- Newstrack)

Hapur News: जनपद हापुड़ में 28 अगस्त की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब रेलवे स्टेशन से मोहल्ला श्रीनगर को जोड़ने वाले मार्ग पर आरपीएफ की निर्माणाधीन साइट के पास बरसात से भरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दीथी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

घटनास्थल पर सनसनी, भीड़ जमा

शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को बुलाया गया।

मृतक की शिनाख्त मनोज के रूप में हुई

शव की पहचान हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के पुराना भीमनगर निवासी 55 वर्षीय मनोज के रूप में हुई। शिनाख्त मृतक के बेटे गौरव ने की। शिनाख्त होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

नशे की लत और बिगड़ा स्वास्थ्य

पुलिस के मुताबिक, मनोज लंबे समय से नशे का आदी था। शराब, भांग और सुल्फा का सेवन उसकी सेहत पर भारी पड़ रहा था। 26 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेरठ रेफर किया, लेकिन परिवार उसे घर ले आया। 27 अगस्त की रात करीब तीन बजे मनोज अचानक घर से लापता हो गया और अगले दिन बरसाती पानी से उसका शव बरामद हुआ।

पुलिस और फॉरेंसिक की जांच जारी

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के नशे की लत की पुष्टि हुई है। मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

घर में मातम, इलाके में चर्चा

मनोज की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध हो गए और मोहल्ले में सन्नाटा फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचने लगे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!