TRENDING TAGS :
Hapur News: नोटबंदी के 9 साल बाद भी पुराने नोटों का खेल, हापुड़ में गिरोह पकड़ा गया
Hapur News: नोटबंदी के 9 साल बाद भी पुराने नोटों का काला खेल जारी है। हापुड़ पुलिस ने 78.5 लाख की प्रतिबंधित करेंसी के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Hapur News
Hapur News: साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आधी रात को नोटबंदी की घोषणा की थी, तो पूरे देश में हलचल मच गई थी। 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए और सरकार ने साफ कर दिया था कि यह नोट अब केवल कागज़ के टुकड़े हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि उसके करीब 9 साल बाद भी पुराने नोटों का काला खेल बंद नहीं हुआ है। हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में इसका एक और बड़ा सबूत सामने आया है।रविवार को थाना हापुड़ नगर पुलिस और जनपद स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 78,50,000 लाख(प्रतिबंधित करंसी), एक अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और 06 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कैसे चलता था नोटों का खेल?
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह टेलीग्राम और सोशल मीडिया पर सक्रिय था। आरोपी ग्राहकों को झांसा देते थे कि वे पुराने 500 और 1000 के नोटों को कमिशन काटकर नए नोटों में बदल देंगे। असल में यह पूरा खेल एक ठगी का जाल था। जैसे ही कोई शख्स इनके संपर्क में आता, उससे लाखों रुपए हड़प लिए जाते।गिरोह का एक कॉन्टैक्टर ही पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क के तार हापुड़, मुरादाबाद और बिजनौर समेत कई जिलों तक फैले हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार उर्फ प्रवीन कुमार निवासी चच्ची रोड, निकट मोलवी मस्जिद, थाना हापुड़ नगर,अनस उर्फ अजीम अहमद निवासी मस्जिद के पीछे पीरबाबा रोड, थाना हापुड़ नगर।अफसर उर्फ अजमल निवासी राजीव बिहार, प्रिन्स वेली मंडप के पीछे, थाना हापुड़ नगर,आरिफ निवासी मोहल्ला चौहान वाली गली, थाना हापुड़ नगर,वसीम पुत्र जमील अहमद निवासी आम गूजरान, थाना मिंटोड़, जनपद मुरादाबाद,हिदायत उर्फ शाहरूख निवासी बंबावली कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
पुलिस की सख्ती और एसपी का बयान
एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ी निगाह रख रही है। नोटबंदी के बाद भी पुराने नोटों का कारोबार करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह से जुड़े बाकी अपराधियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। किसी भी हालत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने जनता को चेतावनी भी दी कि ऐसे लालच में न आएं और यदि कहीं भी पुराने नोटों या संदिग्ध लेन-देन का खेल दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!