Hapur News: बुलेट बाइक और एक लाख न देने पर विवाहिता से मारपीट, देवरों ने किया शर्मनाक कृत्य

Hapur News: हापुड़ में दहेज लोभियों की हैवानियत, बुलेट बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता से मारपीट, देवरों पर अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश का आरोप।

Avnish Pal
Published on: 30 Oct 2025 6:35 PM IST
Bullet bike and battered by divorce over not paying one lakh, Devs commit shameful act
X

 बुलेट बाइक और एक लाख न देने पर विवाहिता से मारपीट, देवरों ने किया शर्मनाक कृत्य (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ जनपद में दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुलेट बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी और घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवरों ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जबकि पति ने भी इस घिनौनी हरकत का समर्थन किया।पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी हापुड़ को प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़िता की जुबानी, तहरीर की कहानी

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 11 जून को बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी समद से हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 8 लाख रुपये खर्च कर फ्रिज, टीवी, डबल बेड समेत घरेलू सामान दिया था, मगर ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था।विवाहिता ने बताया कि उसका पति समद, ससुर भोला, सास नौशावा, जेठ शाहनवाज, जिठानी नाजरीन, देवर समीर और अमन, ननद नजराना और नंदोई रहीस लगातार ताने देते थे और दहेज में बुलेट बाइक व एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते थे।मांग पूरी न करने पर पीड़िता को गालियां दी गईं, उसके साथ मारपीट की गई और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

पति और देवर पर गंभीर आरोप

महिला ने बताया कि उसका पति और देवर उस पर गंदी नजर रखते थे और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करते थे।“जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि अगर इस घर में रहना है, तो हमारी हर बात माननी होगी और दहेज की रकम लानी होगी।पीड़िता के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात दोनों देवर समीर और अमन उसके कमरे में घुस आए और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया, तो ससुरालवालों ने आरोपियों का साथ दिया।पिता को सूचना देने की धमकी देने पर ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता के माता-पिता जब बेटी को लेने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई और घर से भगा दिया गया।पहले तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन एसपी के आदेश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या बोले थाना प्रभारी

सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि“पीड़िता की तहरीर पर पति सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!