Hapur News: DTC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी: फर्जी अधिकारी ने जीजा-साले से 2.10 लाख रूपये हड़पे

Hapur News: हापुड़ में DTC नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया। फर्जी अधिकारी ने अधिवक्ता और साले से 2.10 लाख रुपए ऐंठे, धमकी देकर दहशत का माहौल बनाया।

Avnish Pal
Published on: 3 Nov 2025 5:56 PM IST
Hapur News: DTC में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी: फर्जी अधिकारी ने जीजा-साले से 2.10 लाख रूपये हड़पे
X

Hapur News

Hapur News: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में नौकरी लगवाने के नाम पर एक संगठित ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने खुद को DTC का अधिकारी बताकर फर्रुखाबाद निवासी अधिवक्ता और उनके साले से 2.10 लाख रूपये ऐंठ लिए। ठग ने न केवल फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भरोसा जीत लिया, बल्कि जब मामला खुला तो पीड़ित को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामला अब पुलिस के संज्ञान में है, और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कैसे शुरू हुआ ठगी का खेल

अधिवक्ता पंकज सिंह, निवासी आवास विकास संजय विहार कॉलोनी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिसंबर 2022 में उनकी मुलाकात राजीव उर्फ राजू नामक व्यक्ति से हुई थी।राजीव, थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू भीमनगर में “कबाड़ी वाली डेयरी” के पास रहता है।बातचीत के दौरान उसने स्वयं को दिल्ली गेट स्थित DTC अंबेडकर टर्मिनल का अधिकारी बताया।राजीव ने कहा कि वह अब तक कई लोगों को DTC में नौकरी लगवा चुका है। अपने दावों को मजबूत करने के लिए उसने कुछ नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र भी दिखाए, जो बाद में फर्जी निकले। आरोपी के आत्मविश्वास और दस्तावेज़ देखकर अधिवक्ता पंकज सिंह को उस पर भरोसा हो गया।

नौकरी का झांसा और 2.10 लाख रूपये की ठगी

राजीव ने बताया कि वह पंकज सिंह के साले संजू को DTC में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पद पर भर्ती करवा सकता है, लेकिन इसके लिए 2.10 लाख रूपये देने होंगे।विश्वास में आकर पंकज सिंह ने 1.60 लाख रूपये नकद और 50 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने वादा किया कि जल्द ही नियुक्ति पत्र दे देगा और कुछ ही हफ्तों में जॉइनिंग भी हो जाएगी।

फर्जी नियुक्ति पत्र का खुलासा

लगभग एक महीने बाद, 30 जनवरी 2023 को राजीव उर्फ राजू ने पंकज सिंह को एक नियुक्ति पत्र सौंपा। उस पर DTC का लोगो, सील और हस्ताक्षर तक थे। जिससे यह असली प्रतीत होता था। लेकिन जब पीड़ित ने विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी ही नहीं हुआ है और दस्तावेज पूरी तरह फर्जी है।यह जानकर पंकज सिंह और उनका साला संजू सकते में आ गए। उन्होंने राजीव से संपर्क कर पैसे लौटाने को कहा, लेकिन वह बार-बार टालमटोल करने लगा।

धमकी, गाली-गलौज और डराने की कोशिश

कुछ समय बाद जब पंकज सिंह और उनका साला संजू आरोपी के घर पहुँचे, तो उसने न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि गाली-गलौज पर उतर आया। जब पीड़ितों ने सख्ती से पैसे लौटाने की बात कही, तो राजीव ने धमकी दी “अगर ज्यादा बोले तो झूठे केस में फंसा दूँगा, या तेरी हत्या करवा दूँगा।”इस धमकी से पीड़ित दहशत में आ गए और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी राजीव उर्फ राजू के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420), धमकी (धारा 506) और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा“यह मामला गंभीर धोखाधड़ी से जुड़ा है। आरोपी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी की। निष्पक्ष जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!