TRENDING TAGS :
Hapur News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात गोकश, गोली लगते ही बोला “साहब, गलती हो गई!
Hapur News: गोली लगते ही घायल बदमाश हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता रहा, कहते हुए “साहब, गलती हो गई, अब नहीं करूंगा।”
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कुख्यात गोकश (photo: social media )
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और गोकशों के बीच थ्रिलर जैसी मुठभेड़ हुई। पलवाड़ा-नानई रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध भागने लगे और तभी उन्होंने टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली लगते ही घायल बदमाश हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता रहा, कहते हुए “साहब, गलती हो गई, अब नहीं करूंगा।”
पुलिस की जुबानी, मुठभेड़ की कहानी
गढ़ सर्किल के सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। बाइक सवार संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक घायल हुआ, दूसरा गिरफ्तार किया गया और तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
पूछताछ में दोनों पकड़े गए बदमाशों के नाम महताब और जैद निवासी गांव वैठ, थाना सिम्भावली बताया है। पुलिस ने बताया कि ये वही गैंग है जिसने 30 अगस्त को नगंलाबढ़ में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपियों से
तमंचा,एक बाइक,गोकशी के उपकरण एक गोवंश बरामद किया है।
मुठभेड़ का असर
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया में मुठभेड़ का वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। खासकर गोली लगने के बाद आरोपी का हाथ जोड़कर बोला “साहब, गलती हो गई” कहना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश इकरार की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!