TRENDING TAGS :
Hapur News: डीएम की आधी रात दस्तक, झोटा-बुग्गी रेस पर लगा ब्रेक, 9 गिरफ्तार
Hapur News: हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान डीएम अभिषेक पांडे की सख्त कार्रवाई, 20 झोटा-बुग्गियां सील, 9 युवक गिरफ्तार, पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज।
डीएम की आधी रात दस्तक, झोटा-बुग्गी रेस पर लगा ब्रेक, 9 गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की भीड़ और अव्यवस्था के बीच जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने सोमवार देर रात बड़ा एक्शन लिया।अवैध झोटा-बुग्गी रेस की शिकायत पर डीएम खुद आधी रात सड़क पर उतर आए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई जब डीएम ने तेज रफ्तार बुग्गियों के सामने खड़े होकर रेस को रुकवाया।कार्रवाई में 20 बुग्गियां सील, 9 युवक गिरफ्तार और चार झोटा-बुग्गी व भैंसे जब्त किए गए।सभी आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं के साथ-साथ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
"कानून तोड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा”डीएम अभिषेक पांडे
रात करीब 12 बजे प्रशासन को सूचना मिली कि गढ़-हापुड़ हाईवे और सिंभावली इलाके में अवैध झोटा-बुग्गी रेस चल रही है.डीएम अभिषेक पांडे तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुद सड़क के बीचोंबीच खड़े होकर रेस रुकवाई।युवकों को फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा-
“गढ़ गंगा मेला आस्था और श्रद्धा का पर्व है। कोई भी व्यक्ति इस पवित्र आयोजन को अवैध गतिविधियों से बदनाम नहीं कर सकता। कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”डीएम के इस सख्त एक्शन से पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।सिंभावली पुलिस ने मौके से 5 युवकों को पकड़ा, जबकि गढ़ क्षेत्र में चार और आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पशुओं पर अत्याचार से नाराज हुए डीएम
पुलिस के अनुसार, कुछ युवक तेज रफ्तार में बुग्गियां दौड़ाते हुए डीजे बजा रहे थे।इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और महिलाओं-बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा।
डीएम ने इसे पशु और मानव दोनों के प्रति क्रूरता बताया।
उन्होंने कहा “पशुओं को तेज रफ्तार में दौड़ाकर मनोरंजन करना अपराध है। यह पशु क्रूरता और जनसुरक्षा दोनों का उल्लंघन है। प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करेगा।”
सीओ स्तुति सिंह “पशु क्रूरता पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू”
सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है।“जो भी व्यक्ति पशुओं के साथ क्रूरता करेगा या अव्यवस्था फैलाएगा, उसकी बुग्गी मौके पर सील की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।”उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरों और अतिरिक्त पुलिस बल को मेले की निगरानी में लगाया गया है।
रातभर चला ऑपरेशन,20 बुग्गियां सील, 9 आरोपी जेल भेजे गए
गढ़ से ब्रजघाट तक पुलिस ने मेगा ऑपरेशन चलाया।नक्का कुआं रोड और पुरानी दिल्ली रोड पर भारी भीड़ के बीच झोटा-बुग्गी की रफ्तार से अफरातफरी मच गई थी।
पुलिस ने 20 बुग्गियां सील कीं, 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर डासना जेल भेज दिया।जब्त किए गए सभी पशुओं को अस्थायी पशुशाला में रखा गया है, जहां पशु चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



