TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में आबकारी इंस्पेक्टर की दबंगई! अधिवक्ता की कार में टक्कर, धमकी और पुलिस की लापरवाही पर बवाल
Hapur News: हापुड़ में आबकारी इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मारकर सड़क पर गाली-गलौज और धमकी दी। पुलिस पर पक्षपात का आरोप, वकीलों ने SP कार्यालय पहुंचकर किया विरोध।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार इलाके में रविवार दोपहर आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने तेज रफ्तार में अधिवक्ता की कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गाड़ी से उतरा और खुलेआम सड़क पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “मैं आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर हूं, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
अधिवक्ता नें लगाए यह आरोप
पीड़ित अधिवक्ता कौशल सिसोदिया, निवासी मोहल्ला अर्जुन नगर, अपने बहनोई के साथ कार से शिवगढ़ी की ओर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे आनंद विहार के एक निजी अस्पताल के पास पहुंचे, पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में अधिवक्ता की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।टक्कर के बाद आरोपी इंस्पेक्टर कार से उतरा और दबंगई पर उतर आया। उसने अधिवक्ता और उनके बहनोई से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने चौकी में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो वहां तैनात दारोगा ने इंस्पेक्टर का पक्ष लेते हुए कार्रवाई से साफ इंकार कर दिया। यही नहीं, दारोगा पर भी अधिवक्ता ने अभद्रता का आरोप लगाया।पुलिस की इस कथित लापरवाही और दबाव में काम करने से नाराज होकर दर्जनों अधिवक्ता एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। हापुड़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया और एसपी को शिकायती पत्र सौंपा।
बार एसोसिएशन का बयान
“एक इंस्पेक्टर की दबंगई और पुलिस का पक्षपात वकीलों के लिए अस्वीकार्य है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा,” संजय कंसल, अध्यक्ष।
एसपी नें निष्पक्ष जांच के दिए आदेश
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने अधिवक्ताओं को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा, “किसी के दबाव में आकर कोई भी बच नहीं सकता। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”घटना के बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मौके पर अजीत चौधरी, भोपाल सिंह सिसोदिया, दीपक शर्मा, विशाल त्यागी समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!