Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब जब्त

Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले आबकारी विभाग की छापेमारी में 40 लीटर कच्ची शराब और 450 किलो लहन बरामद। मौके पर शराब नष्ट, शराब माफिया फरार।

Avnish Pal
Published on: 17 Oct 2025 1:33 PM IST
Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब जब्त
X

Hapur News

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों के बीच आबकारी विभाग ने गढ़ क्षेत्र में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर सख्त कार्रवाई की। शुक्रवार की सुबह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर क्षेत्र के भगवानपुर, नयागांव में आबकारी टीम ने छापेमारी कर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलो लहन बरामद किया। बरामद कच्ची शराब और लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।शराब माफिया आबकारी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। अधिकारियों के अनुसार, ये भट्टियां आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले और अन्य त्यौहारों के लिए शराब तैयार कर रही थीं। इससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था, बल्कि लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरा था।

खादर क्षेत्र में अवैध शराब का खतरनाक खेल

खादर के गावों में अवैध शराब बनाने के लिए कुख्यात हैं। यह शराब आम तौर पर गुड़ और शीरे से तैयार की जाती है। शराब को नशीला बनाने के लिए इसमें यूरिया, ऑक्सीटोसिन और कई बार नींद की गोलियां मिलाई जाती हैं। बिना किसी मानक के बनने वाली यह शराब सीधे पीने वालों के लिए मौत का कारण बन सकती है।विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की शराब पीने से यकृत, गुर्दे, दिल और तंत्रिका तंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस वजह से आबकारी विभाग लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

आबकारी विभाग की सतर्कता और कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि"कार्तिक पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं। हमारी टीम पूरे क्षेत्र में सतत निगरानी रख रही है। अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हम लोगों को जहरीली शराब के खतरों के प्रति सजग कर रहे हैं।"आबकारी विभाग की सतर्कता के चलते शराब माफिया को हर बार लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अधिकारी बताते हैं कि टीम के लौटने के बाद भट्टियां फिर लग जाती हैं, लेकिन लगातार कार्रवाई के कारण इस क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धीरे-धीरे समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है।

आगामी मेले में सुरक्षा की प्राथमिकता

कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं। इस साल विभाग ने विशेष सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल लागू किए हैं अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई, श्रद्धालुओं को जागरूक करना,भट्टियों की निगरानी और नष्ट करना,मेले में विशेष गश्त और सुरक्षा दल की तैनाती।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!