TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में पुलिस और गौकशी गिरोह के शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार
Hapur News: हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान गौकशी गिरोह का बदमाश शाहरूख घायल होकर गिरफ्तार, पुलिस ने तमंचा व बाइक बरामद की।
Hapur police Encounter
Hapur News:-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में अल सुबह एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस और गौकशी में सक्रिय कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने जानकारी दी कि थाना सिंभावली पुलिस टीम अल सुबह वेट गांव जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा।पुलिस टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान चली गोली आरोपी के पैर में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए उसे दबोच लिया।
कौन है घायल आरोपी?
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम वैट निवासी शाहरूख के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शाहरूख कोई सामान्य अपराधी नहीं, बल्कि एक कुख्यात गौकश है, जो लंबे समय से गौहत्या के अपराधों में लिप्त था।पुलिस अभिलेखों के अनुसार, शाहरूख के खिलाफ हत्या के प्रयास, गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और गौकशी गिरोहों से उसका गहरा संबंध बताया जा रहा है।
क्या-क्या मिला आरोपी के पास से?
मुठभेड़ के बाद आरोपी शाहरूख की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस ने एक अवैध तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस,एक रस्सी (जो गौकशी में प्रयुक्त होती थी),घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
गंभीर रूप से घायल आरोपी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ के जरिए एक ऐसे अपराधी को पकड़ा गया है, जिसकी वजह से इलाके में लगातार गौकशी की घटनाएं बढ़ रही थीं।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी शाहरूख के अन्य सहयोगी कौन-कौन हैं और वे कहां छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने साफ किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







