Hapur News: एचपीडीए की 73वीं बैठक: 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अवैध निर्माणों पर सख्त रुख

Keywords: बैठक में जिले के विकास से संबंधित 15 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 13 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली, जबकि दो प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया।

Avnish Pal
Published on: 25 July 2025 9:54 PM IST
73rd meeting of HPDA: 13 proposals approved, hard nut on illegal constructions
X

एचपीडीए की 73वीं बैठक: 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अवैध निर्माणों पर सख्त रुख (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) की 73वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मेरठ कमिश्नरी स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त एवं एचपीडीए अध्यक्ष ऋषिकेश भास्कर यशोद ने की। इस अहम बैठक में जिले के विकास से संबंधित 15 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 13 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली, जबकि दो प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया।

भू-उपयोग परिवर्तन प्रस्तावों को मिली प्राथमिकता बैठक में भूमि उपयोग परिवर्तन से जुड़े प्रस्तावों को प्रमुखता से पारित किया गया। जिन गांवों में कृषि भूमि को औद्योगिक या सामुदायिक उद्देश्य से उपयोग में लाने की अनुमति दी गई, उनमें धनौरा, शाहपुर जट्ट, परसौन और हिण्डालपुर शामिल हैं।

प्रमुख मंजूर किए गए प्रस्तावों में शामिल हैं:

ग्राम धनौरा की 7560 वर्गमीटर भूमि को सामुदायिक सुविधाओं के लिए स्वीकृत किया गया।

ग्राम शाहपुर जट्ट की 48218.13 वर्गमीटर भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए बदला गया।

ग्राम परसौन की 6452.69 वर्गमीटर भूमि को भी औद्योगिक श्रेणी में परिवर्तित किया गया।

ग्राम हिण्डालपुर की 3000 वर्गमीटर भूमि को भी औद्योगिक प्रयोजनों के लिए स्वीकृति दी गई।

इसके साथ ही हापुड़ महायोजना 2031 के अंतर्गत ज़ोनल प्लान तैयार कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और 2025-26 का बजट अनुमोदन के लिए पेश किया गया।


अवैध निर्माणों पर सख्ती के निर्देश बैठक में अवैध निर्माणों को लेकर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष ऋषिकेश भास्कर यशोद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राधिकरण क्षेत्र में बिना अनुमति हो रहे निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने और फील्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) में शामिल हापुड़ के गांव गालन्द, हसनपुर लोढ़ा और पिपलेड़ा को एचपीडीए क्षेत्र में सम्मिलित करने पर चर्चा की गई।

वर्षों से लंबित पड़ी आनंद विहार योजना को अब एनबीसीसी (NBCC) के सहयोग से दोबारा शुरू करने की स्वीकृति दी गई।

बैठक में प्रमुख लोग रहे मौजूद इस बैठक में एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, प्रभारी सचिव तेजवीर सिंह, टाउन प्लानर राजीव रतन शाह, अधीक्षण अभियंता राजकुमार वर्मा, हापुड़ और पिलखुआ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी व विभू बंसल, नामित सदस्य महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

एचपीडीए की इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में जिले में नियोजित विकास को गति दी जाएगी, वहीं अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!