Hapur News: करंट लगने से मजदूर की मौत, निर्माणधीन मकान में सरिया ले जाते वक़्त हुआ हादसा, परिजनों का रौ रोकर बुरा हाल

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में मजदूर की मौत होने की खबर है।जानकारी मिली है कि गांव बागड़पुर रोड पर एक मकान में निर्माण काम चल रहा था।

Avnish Pal
Published on: 7 May 2025 2:38 PM IST
Hapur News
X

Laborer died due to electric shock in Babugarh Police Station(Photo: Social Media)

Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र में मजदूर की मौत होने की खबर है।जानकारी मिली है कि गांव बागड़पुर रोड पर एक मकान में निर्माण काम चल रहा था। जहां गुलसेर नाम का मजदूर अपने साथियों के साथ काम कर रहा था।गुलसेर लोहे के सरिये सीधे कर रहा था। इस दौरान लोहे का सरिया घर के पास से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन से टच हो गया। जिसमें गुलसेर की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी गुलसेर पुत्र पुत्र ओसाफ अली (30 वर्षीय) रहने वाला था।उनकी मौत मौके पर ही हो गईं। घटना के समय मौजूद अन्य मजदूर साथियो ने गुलसेर को करंट लगता देख लकड़ी के डंडे की मदद से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थीं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन घटना स्थल पर पहुँचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।वही परिजनों का रौ रोकर बुरा हाल हैं।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना हैं कि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। फिलहाल परिजनों ने अभी थाने में कोई तहरीर नही दी हैं। तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने बताया की मृतक के साथी मजदूरों के बयान लिए हैं। इसमें मकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई हैं। इन लोंगो ने बिजली की सप्लाई बंद नही करवाई थीं। इसके चलता हादसा हुआ हैं। अब इस मामले जाँच की जा रही हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story