Hapur News: हापुड़ में टला बडा हादसा: गैस पाईप लाईन में कार्य कर रहें दो मजदूर मिट्टी की ढांग के नीचे दबे,साढ़े तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला के पास गैस पाइपलाइन दबाने का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था।

Avnish Pal
Published on: 7 May 2025 1:55 PM IST
Hapur News
X

accident averted Two workers got buried under soil (Photo: Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला के पास गैस पाइपलाइन दबाने का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। बुधवार की सुबह 10 फीट गहरा गड्डे में दो मजदूर वेल्डिंग का कार्य करने के लिए नीचे उतरे थे। जबकि तीसरा मजदूर उनकी हेल्प के लिए ऊपर बैठा हुआ था। जैसे ही दोनों मजदूर वेल्डिंग का कार्य करने के लगें तभी अचानक मिट्टी की ढांग ऊपर से गिर गई। जिसके नीचे दोनों मजदूर नीचे दब गए।

यह देख ऊपर बैठे मजदूर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने कड़ी मशक्कत करके एक मजदूर लोकेश को बचा लिया जबकि गोरखपुर का रहने वाला सुरजीत नीचे दब गया।करीब साढ़े तीन घंटे की मेहनत के बाद गंभीर हालत में दबे हुए कामगार को पुलिस प्रशासन की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका उपचार किया जा रहा हैं।दोनों कामगारों को सकुशल बाहर निकालने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

चौकी से चंद कदमों दुरी पर हुई घटना

जिस स्थान पर यह घटना हुई है। वहां से मात्र 10 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी बनी हुई है। पुलिस के अनुसार यह घटना करीब सात बजे घटित हुई। मगर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस चौकी पर तैनात कर्मचारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी , जबकि हापुड़ से ट्रैफिक पुलिस के दरोगा नरेश कुमार वहां से निकले तो उन्होंने कामगारों को घबराहट भरी हालत में देखा।उन्होंने पुलिस चौकी के बाहर लिखें मोबाइल नंबर पर सूचना देने का प्रयास किया , लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में कंट्रोल रूम को घटना के बारे में सूचना दी। जिसके बाद तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ,सीओ वरुण मिश्रा, गढ कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, फायर ब्रिगेड, डाक्टरो की टीम मौके पर पहुंच गई तथा बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया। तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी स्वयं गड्ढे से मिट्टी हटाने में जुटे रहे । करीब साढे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे में दबे कामगार सुरजीत को सकुशल बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीण ने लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसा पूरी तरह कार्यदायी संस्था की लापरवाही का परिणाम है। घटना के बाद से कस्बे में आक्रोश का माहौल है।स्थानीय निवासियों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं लापरवाही और सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की खुदाई या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story