Hapur News: लायंस क्लब प्लेटिनम ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Hapur News: लायंस क्लब के अध्यक्ष विवेक गर्ग (एडवोकेट) ने कहा पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं।

Avnish Pal
Published on: 7 Sept 2025 12:43 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: रविवार सुबह हापुड़ की अपना घर कॉलोनी, एस.एस.वी. कॉलेज के पीछे, दिल्ली रोड स्थित पार्क में लायंस क्लब हापुड़ प्लेटिनम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। “सेव द अर्थ प्रोजेक्ट“ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे हुआ, जहां सभी ने मिलकर दर्जनों पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम स्थल पर माहौल बेहद उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी रहा। हर सदस्य ने अपने हाथों से पौधा रोपित कर उसकी देखभाल का वचन लिया। बच्चों और युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया।

अध्यक्ष का संदेश

लायंस क्लब के अध्यक्ष विवेक गर्ग (एडवोकेट) ने कहा पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। ऑक्सीजन से लेकर पर्यावरण का संतुलन, सब कुछ पेड़ों पर निर्भर है। प्रकृति से छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि आज हमें बाढ़, सूखा, भूक्षरण और प्रदूषण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और तब तक उसकी सेवा करनी चाहिए जब तक वह पेड़ न बन जाए।“

जिम्मेदारी पर जोर

लायन क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 नवनीत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा आज हम सभी यह शपथ लेते हैं कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी हमारी होगी। केवल रोपण से उद्देश्य पूरा नहीं होता, पौधों को बड़ा करना ही असली पर्यावरण सेवा है। अगर हम सभी मिलकर इस दिशा में काम करें तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सकेगा।“

सदस्यों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर क्लब के सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष मयंक मित्तल सहित सचिन जिंदल, अरुण जिंदल, भारती मित्तल, विवेक एडवोकेट, पीयूष अग्रवाल, कपिल बंसल, वरुण गुप्ता, सुशील मित्तल, हर्षित अग्रवाल और कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर पौधे लगाए और उनकी रक्षा करने का प्रण लिया।

सामाजिक संदेश

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने स्थानीय निवासियों के बीच भी संदेश दिया कि यदि समाज मिलकर प्रयास करे तो पर्यावरण को बचाना और धरती को हरा-भरा बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे आने वाले दिनों में और भी पौधे लगाएंगे और हापुड़ को हरियाली से आच्छादित करने में योगदान देंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!