Hapur News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी में 9 लाख रुपये का गबन, मैनेजर और फील्ड अधिकारी फरार

Hapur News: हापुड़ में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 9 लाख रुपये के गबन का खुलासा, शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी फरार, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

Avnish Pal
Published on: 3 Nov 2025 5:46 PM IST
Embezzlement of Rs 9 lakh in microfinance company, manager and field officer absconding
X

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में 9 लाख रुपये का गबन, मैनेजर और फील्ड अधिकारी फरार (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित माइक्रो केयर फाउंडेशन की शाखा में करीब 9 लाख रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ खुलासा

बुलंदशहर जनपद के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव रहीमपुर निवासी रोहन, जो माइक्रो केयर फाउंडेशन नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर हैं,उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी जरूरतमंद लोगों को लघु ऋण (माइक्रो लोन) उपलब्ध कराती है। कंपनी की शाखा हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित है, जहां कैलाश कुमार (निवासी खिरजपुर गभाना, अलीगढ़) शाखा प्रबंधक और अंकुश कुमार (निवासी गढ़या मानपुर, थाना अगौता, बुलंदशहर) फील्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

दोनों आरोपियों ने कंपनी की ऋण योजना के तहत विभिन्न महिलाओं से पुराने लोन सेटलमेंट और नए लोन स्वीकृति के नाम पर पैसे वसूल किए, लेकिन वह रकम कंपनी में जमा नहीं कराई।

शिकायत में क्या लिखा

डायरेक्टर रोहन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने महिलाओं माया देवी, रुबीना, अंजली, संगीता, काजल और सुनीता समेत कई लाभार्थियों से करीब नौ लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली।19 नवंबर 2024 को डायरेक्टर रोहन अपने टेरिटरी मैनेजर अनूप कुमार के साथ शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे तो कई महिलाओं ने शिकायत की कि दोनों कर्मचारियों ने पुराने लोन सेटल करने और नया लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिए और फिर संपर्क तोड़ लिया।

जांच में जब कंपनी के रिकॉर्ड खंगाले गए तो पाया गया कि करीब 9 लाख रुपये से अधिक की राशि का गबन हुआ है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गलती स्वीकार करते हुए एक लिखित माफीनामा भी दिया, लेकिन रुपये लौटाने के बजाय फरार हो गए।डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि अब दोनों फोन कॉल पर धमकियां दे रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि“दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!