Hapur News : आनंदा डेयरी डायरेक्टर को गैंग की धमकी, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

Hapur News : आनंदा डेयरी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी, मेरठ में गैंग की रंगदारी से दहशत का माहौल

Avnish Pal
Published on: 16 Oct 2025 6:18 PM IST
Hapur News : आनंदा डेयरी डायरेक्टर को गैंग की धमकी, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
X

 Anand Dairy News ( Image From Social Media )

Hapur News:-मेरठ में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनी अब अपराधियों के निशाने पर है। आनंदा डेयरी कंपनी के डायरेक्टर श्याम नारायण दुबे को लगातार धमकियां मिल रही हैं। धमकियां सिर्फ डराने की नहीं, बल्कि अपहरण और हत्या तक की हैं।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद डायरेक्टर ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

आनंदा डेयरी का विस्तार योजना बनी मुसीबत

श्याम नारायण दुबे आनंदा डेयरी कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी ने मेरठ के खैरपुर खैराबाद गांव में डेयरी प्लांट लगाने की योजना बनाई थी। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर जमीन खरीदी गई और चारदीवारी भी करा दी गई।लेकिन जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, स्थानीय दबंगों की नजर उस जमीन पर पड़ गई।कुछ ही दिनों में जमीन विवाद के नाम पर धमकियां, रंगदारी और दबाव का सिलसिला शुरू हो गया।दुबे ने बताया कि ये लोग उन्हें कोर्ट में पैरवी न करने का दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने कहा कि यदि उन्होंने पैरवी नहीं छोड़ी तो “अपहरण कर कंपनी मालिक राधेश्याम दीक्षित से रुपये वसूले जाएंगे, फिर दोनों को खत्म कर दिया जाएगा।”

नामजद आरोपियों में कई प्रभावशाली नाम

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जिन आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें शामिल हैं नीरज (न्यू गोविंदपुरी, कंकरखेड़ा)आदेश कुमार (गांव सरुरपुर खुर्द)उदयवीर सिंह (ड्रीम सिटी निवासी)दीपांशु (कंकरखेड़ा,जसू मोहल्ला)अमृत कुमार(मंगोलपुरी निवासी)अंशु मित्तल साथ ही दो अन्य अज्ञात व्यक्ति भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ आरोपी स्थानीय प्रभावशाली लोगों से जुड़े हैं, जिससे पुलिस शुरुआती दौर में सख्त कार्रवाई से बचती रही।

मौत का खत’ भेजा गया डाक से, धमकी के पीछे छिपा प्लान

12 अगस्त को अंशु मित्तल नामक आरोपी ने डाक से धमकी भरा पत्र भेजा।पत्र में लिखा था कि “अब कानून नहीं, पैसा बोलेगा। पैरवी छोड़ दो, नहीं तो अगली बार पोस्टमैन नहीं आएगा, कोई और आएगा…”यह पत्र पुलिस को सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

टैक्सटाइल सिटी में हुआ खतरनाक हमला

26 सितंबर को जब श्याम नारायण दुबे टैक्सटाइल सिटी पहुंचे, तो अचानक एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रुकी।गाड़ी से दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उतरे और दुबे को घेर लिया।उन्होंने कहा“रुक जाओ, बहुत पैरवी कर ली... अगली बार गोली दाग देंगे। जमीन हमारी है, पैसा हमारा होगा।”पास मौजूद लोग डर के मारे दूर हट गए।दुबे ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

पुलिस की चुप्पी पर अदालत का प्रहार

पुलिस की कार्रवाई न देखकर श्याम नारायण दुबे ने अदालत में याचिका दाखिल की।अदालत ने प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को तुरंत केस दर्ज करने और जांच शुरू करने के आदेश दिए।अब आठ आरोपियों पर रंगदारी, जान से मारने की धमकी, और षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस बोली "जमीन विवाद है, जांच में जुटे हैं"

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा “टैक्सटाइल सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। जल्द ही आरोपी चिन्हित कर गिरफ्तार किए जाएंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!