TRENDING TAGS :
Hapur News: रंजिश, साजिश और बेरहम कत्ल, सूफियान मर्डर मिस्ट्री का बड़ा खुलासा
Hapur News: पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर मुख्य आरोपी नितिन बाटा समेत तीन बदमाशों को धर दबोचा।
सूफियान मर्डर मिस्ट्री का बड़ा खुलासा (photo: social media )
Hapur News: हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन के 20 वर्षीय सूफियान मर्डर केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश, बदले की आग और दोस्तों के अहसान चुकाने की खतरनाक साजिश ने मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर मुख्य आरोपी नितिन बाटा समेत तीन बदमाशों को धर दबोचा। हत्या में इस्तेमाल हुए डंडे (आलाक़त्ल), स्कॉर्पियो कार और मृतक के दस्तावेज बरामद कर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
“कैंटीन विवाद” से “कत्ल की पटकथा” तक
सूफियान गांव के शराब ठेके के पास कैंटीन चलाता था। 18 अप्रैल 2025 को गांव के ही नितिन, मनीष, अमित, पवन, प्रशांत, आशीष और आदेश कैंटीन पहुंचे। पैसे न देने पर सूफियान और उसके भाई रिहान से मारपीट और फायरिंग तक की गई। कुछ ही दिनों बाद सूफियान और उसके साथियों ने नितिन बाटा की कार रोककर जवाबी झड़प की। तभी से दोनों के बीच खूनी दुश्मनी गहराती चली गई और आरोपियों ने सूफियान को खत्म करने की साजिश रचनी शुरू कर दी।
“अहसान” चुकाने की डील, “क्लब” से “जंगल” तक
पुलिस के मुताबिक, नितिन बाटा ने गांव छज्जूपुर के अभिषेक और आशीष, तुषार, नितिन उर्फ टूच्चा समेत अन्य को सूफियान की हत्या के लिए तैयार किया। वह उनके खर्च उठाता था, क्लब में हुक्का पिलाता था और “मालिक” की तरह हुक्म चलाता था। 4 सितंबर की शाम सूफियान को घर से निकलते ही आरोपियों ने ट्रैक किया। बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के जोली इलाके से उसे उठाकर शिकारपुर के देवराला जंगल में ले गए और डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर कत्ल कर दिया। शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गए।
“तकनीकी खुफिया” ने खोला राज
8 सितंबर को गन्ने के खेत से सूफियान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में हत्या का समय लगभग दो हफ्ते पहले का दर्ज होने से जांच उलझ गई थी। लेकिन एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि तहरीर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की। जाल बिछाकर गांव सिरोधन बाइपास से कुछ दिन पूर्व दो आरोपियों को दबोचा गया था। पूछताछ में इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी नितिन बाटा का नाम उजागर हुआ।
“शातिर नितिन बाटा” समेत तीन गिरफ्तार, बाकी भी होंगे सलाखों के पीछे
लगातार दबिश के बाद थाना कपूरपुर पुलिस ने अब मुख्य आरोपी नितिन बाटा, तुषार और नितिन उर्फ टूच्चा को सिरोधन बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त डंडे और स्कॉर्पियो कार भी जब्त कर ली गई।नितिन बाटा पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी के रूप में दर्ज है। उस पर हापुड़ और बुलंदशहर में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य तीन आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
एएसपी का बयान
एएसपी विनीत भटनागर ने कहा, “यह मामला पुरानी रंजिश और योजनाबद्ध हत्या का था। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था और अब मुख्य आरोपी सहित तीनों को दबोच लिया गया है। बाकी तीन फरार अभियुक्तों को भी जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!