TRENDING TAGS :
Hapur News : प्लॉट घोटाला: पालिका अध्यक्ष के देवर समेत तीन पर केस
Hapur News: हापुड़ में प्लॉट बिक्री ठगी का खुलासा, पालिका अध्यक्ष के देवर विजय कुमार और दो सहयोगियों पर अदालत के आदेश से एफआईआर, जांच शुरू।
Hapur plot scam 2025
Hapur news : नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार का नाम एक बड़े जमीन घोटाले में सामने आया है। आरोप है कि पालिका अध्यक्ष के देवर विजय कुमार उर्फ इंद्रजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक कारोबारी से प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामला लंबे समय तक दबा रहा, लेकिन अंततः अदालत के आदेश पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।
कैसे रचा गया ठगी का खेल
रेलवे फाटक चमरी निवासी आशीष गौतम पुराने स्कूटर, बाइक और ई-रिक्शा खरीदने-बेचने का काम करते हैं। आशीष का आरोप है कि 30 मार्च 2025 को बैंक कॉलोनी निवासी विजय कुमार, नरेश कुमार और गणेशपुरा निवासी संजीव ने उन्हें सीएमओ कार्यालय के पीछे गाड़ी कटरा इलाके में 66 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया। आरोपियों का कहना था कि यह प्लॉट जसरूपनगर के सुधीर के नाम है, लेकिन उस पर उनका ही नियंत्रण है और वे इसे आसानी से बेच सकते हैं।आशीष ने भरोसा कर 50 हजार रुपये नरेश के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए और डेढ़ लाख रुपये नकद गवाहों की मौजूदगी में आरोपियों को सौंप दिए। शेष छह लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देने का वादा हुआ। जब आशीष ने रसीद मांगी तो आरोपियों ने यह कहकर टाल दिया कि दो महीने बाद बैनामा हो जाएगा, रसीद की जरूरत नहीं।
दो महीने बाद बदला रुख, धमकियों तक पहुंचा मामला
30 मई को आशीष रजिस्ट्री कराने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि प्लॉट पहले ही किसी और को बेचा जा चुका है। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। 29 जून को आशीष एक बार फिर रकम मांगने गए, तो तीनों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। विजय कुमार ने यहां तक कह दिया कि वह पालिका अध्यक्ष के पति श्रीपाल का भाई है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, अदालत से मिला इंसाफ
आशीष के मुताबिक, उन्होंने कोतवाली पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर हापुड़ नगर पुलिस ने विजय कुमार, नरेश कुमार और संजीव के खिलाफ ठगी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। सभी पहलुओं को खंगाला जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!