TRENDING TAGS :
Hapur News: नगर बाजार बने कब्जे का अड्डा, नागरिकों ने पालिका को सौंपा अल्टीमेटम
Hapur News: ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का दायरा सड़कों तक फैला दिया गया है।
Hapur News
Hapur News: नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बेतहाशा बढ़ते अतिक्रमण से त्रस्त नागरिकों का धैर्य बुधवार को टूट गया। नगर के कोठी गेट, गोल मार्केट और बर्तन बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हो रहे अवैध कब्जों से परेशान लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी एसके मिश्रा से मिलकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन और आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
सड़कें बनी दुकानों का विस्तार, चलना हुआ मुश्किल
ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का दायरा सड़कों तक फैला दिया गया है। कई दुकानदारों ने सड़क के किनारे स्थायी ढांचे बनवा लिए हैं, जिनसे अवैध रूप से प्रतिदिन शुल्क वसूला जा रहा है। इससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमराई है, बल्कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
आपातकालीन सेवाएं भी हो रही प्रभावित
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इन बाजार क्षेत्रों में एक सरकारी एवं दो निजी अस्पताल मौजूद हैं। अतिक्रमण के कारण जब मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है तो एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं का समय पर घटनास्थल पर पहुंच पाना लगभग असंभव हो जाता है। इससे जन जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
नगर पालिका से की सख्त कार्रवाई की मांग
निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने कहा कि कुछ प्रभावशाली दुकानदारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पालिका भी उन पर हाथ डालने से कतराती रही है। नागरिकों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कदम उठाने की मांग की।
जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई, वरना होगा उग्र आंदोलन
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि न केवल अतिक्रमण हटाया जाए, बल्कि जिन लोगों ने सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए हैं और शुल्क वसूली जैसे कार्यों में लिप्त हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे नगर पालिका कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
अधिशासी अधिकारी का आश्वासन
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसके मिश्रा ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अतिक्रमण की समस्या को लेकर शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यातायात और सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाजारों को व्यवस्थित करने की दिशा में ठोस योजना बनाई जा रही है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ये लोग
इस विरोध प्रदर्शन में नवल किशोर आर्य, अंकुर अग्रवाल, विशेष शर्मा, शुभम गोयल, वरुण गोयल, राहुल त्यागी, विवेक जैन, मंजुला देवी, सुनीता शर्मा सहित दर्जनों स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक सुर में प्रशासन से अपील की कि वे जनता की इस गंभीर मांग को अनदेखा न करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!