TRENDING TAGS :
Hapur News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के खाते से 10.50 लाख की साइबर ठगी, डेटा लीक का शक डीआरएम ऑफिस पर
Hapur News: हापुड़ में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी अरुण शर्मा के खाते से 10.50 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई। पीड़ित ने रिटायरमेंट दस्तावेज लीक होने का आरोप लगाते हुए डीआरएम कार्यालय पर सवाल उठाए हैं।
Hapur News
Hapur News: हापुड़ में साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को निशाना बनाकर 10 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने अपने रिटायरमेंट डेटा के लीक होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कैसे फंसा रिटायर्ड कर्मचारी ठगों के जाल में?
मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी अरुण प्रकाश शर्मा 30 जून 2025 को रेलवे से सेवानिवृत्त हुए थे। 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रेलवे विभाग से जुड़ा बताते हुए पहले व्हाट्सऐप पर उनके रिटायरमेंट से जुड़े दस्तावेज, जैसे पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर), भेज दिए। असली दस्तावेज देखकर अरुण शर्मा को भरोसा हो गया कि कॉल असली है।इसके बाद ठग ने पेंशन शुरू करने के नाम पर उन्हें योनो ऐप इंस्टॉल करने और एटीएम में तीन बार पिन डालने को कहा। इसी दौरान तीन अलग-अलग लेनदेन में कुल 10.50 लाख रुपये उनके खाते से साफ हो गए।
तीन खातों में गई पूरी रकम
पहली बार 5 लाख रुपये आईडीबीआई बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुए।
दूसरी बार 3 लाख रुपये कोटक महिंद्रा बैंक में हर्षित तिवारी के नाम के खाते में भेजे गए।
तीसरी बार 2.5 लाख रुपये डिजिकॉम डीएयू के खाते में ट्रांसफर हुए।
पीड़ित को शक है कि उनके रिटायरमेंट से जुड़े दस्तावेज किसी अंदरूनी स्रोत से लीक हुए, जिसके चलते मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय पर सवाल उठ रहे हैं।
पीड़ित ने की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अरुण शर्मा ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ को तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और रकम वापस दिलाने की मांग की।थाना साइबर क्राइम प्रभारी नजीर खान ने बताया, “पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगों की लोकेशन और खातों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।हापुड़ में रिटायर्ड कर्मचारियों को निशाना बनाकर की गई यह बड़ी साइबर ठगी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



