TRENDING TAGS :
Hapur News: डिवाइडर से टकराकर पलटी अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत, तीन घायल
Hapur News: हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में एनएच-09 पर बछलौता फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, तीन गंभीर घायल हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले थे और नैनीताल से लौट रहे थे। पुलिस जांच में जुटी है, CCTV खंगाले जा रहे हैं।
Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (एनएच-09) पर बछलौता फ्लाईओवर के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी युवक दिल्ली के रहने वाले थे और नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
पुलिस की जुबानी, सड़क दुर्घटना की कहानी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शोएब पुत्र यूसुफ (निवासी जाफराबाद, दिल्ली) और फैज पुत्र शमीम (निवासी लक्ष्मी नगर, दिल्ली) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए युवकों में साहिल और अली (निवासी लक्ष्मी नगर) एवं हर्षित गुप्ता (निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली) शामिल हैं। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है, ताकि हादसे के कारणों की पुष्टि की जा सके।
पुलिस ने दी जानकारी
थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार युवक नैनीताल से सैर-सपाटे के बाद दिल्ली लौट रहे थे। जब वे बछलौता फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो कार चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हाईवे पर पलटी हुई क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात को दोबारा सुचारू किया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल किसी की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार में वाहन चलाना आम बात है और हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के इंतजाम करने की मांग भी उठाई है।उधर, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दोनों मृतक युवक परिवार के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, सभी दोस्त एक साथ नैनीताल घूमने गए थे और दो दिन पहले ही रवाना हुए थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की गंभीरता को उजागर कर दिया है। पुलिस ने अपील की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें और ओवरटेक करते समय सावधानी बरतें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!