TRENDING TAGS :
Hardoi News: बाघ एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी, दो घंटे बघौली में खड़ी रही ट्रेन, यात्री हुए परेशान
Hardoi News: हरदोई होकर काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन बघौली स्टेशन पर 2 घंटे 23 मिनट खड़ी रही। यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई से होकर काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस का इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते हरदोई रेलवे स्टेशन पर व ट्रेन से काठगोदाम रामपुर बरेली जाने वाले रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इंजन फेल हो जाने के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घंटा 23 मिनट विलंब से संचालित होने लगी। हरदोई से होकर काठगोदाम की ओर जाने वाली एकमात्र ट्रेन बाघ एक्सप्रेस का हरदोई रेलवे स्टेशन पर आने का निर्धारित समय रात के 2:12 मिनट का है।
रेल यात्री हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन के प्रतीक्षा कर रहे थे कि लखनऊ से ट्रेन चलने के बाद बघौली में ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही इसके बाद रेल यात्री लगातार मोबाइल पर व सहयोग केंद्र पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करते नजर आए। ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी हो जाने से बाघ एक्सप्रेस के स्लीपर और जनरल कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।हालांकि बाघ एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से कोई भी अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। बाघ एक्सप्रेस में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया जिसके बाद रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
बालामऊ से पहुँचा इंजन तब हरदोई पहुँची बाघ एक्सप्रेस
हावड़ा से चलकर काठगोदाम के बीच चलने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस के इंजन में लखनऊ से निकलने के बाद कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रात 1:56 मिनट पर बघौली रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया। लोको पायलट द्वारा काफी देर तक इंजन को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया लेकिन जब इंजन दुरुस्त नहीं हो सका तो लोको पायलट द्वारा रात 2:30 पर रेलवे कंट्रोल से नए इंजन को लगाकर ट्रेन को आगे रवाना करने की मांग की गई जिसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेल अधिकारियों द्वारा बालामऊ रेलवे स्टेशन से इंजन को बघौली की ओर रवाना किया गया।बालामऊ से इंजन रात 3:25 मिनट पर बघौली रेलवे स्टेशन पहुंचा जिसके बाद उसको शटिंग करा करा कर रात 3:50 मिनट पर ट्रेन से जोड़ा गया। रात 4:07 मिनट पर बघौली रेलवे स्टेशन से बाघ एक्सप्रेस को हरदोई की ओर रवाना किया गया।बाघ एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 2 घंटा 23 मिनट की देरी के साथ सुबह 4:35 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के घंटों लेट होने से रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के चलते रेलवे स्टेशन पर बेंचों की भी कमी है। ऐसे नहीं यात्रियों को काफी देर तक खड़े रहकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!