TRENDING TAGS :
Hardoi News: 45 मिनट बाधित रहा डाउन ट्रैक, चार ट्रेनें हुई प्रभावित, यात्रियों को हुई असुविधा
Hardoi News: डाउन ट्रैक बाधित होने से हरदोई में रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेल यात्री लगातार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और सहयोग केंद्र पर अपनी ट्रेन की जानकारी लेते नजर आए।
Hardoi News
Hardoi News: मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले शाहजहांपुर हरदोई रेल खंड के मध्य ट्रैक फैक्चर होने से डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। लगभग 45 मिनट तक डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित रहा जिसके चलते पीछे से आ रही ट्रेनों को जहां की तहा रोक दिया गया। डाउन ट्रैक बाधित होने से हरदोई में रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेल यात्री लगातार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और सहयोग केंद्र पर अपनी ट्रेन की जानकारी लेते नजर आए।
हरदोई से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में दैनिक यात्री छात्र और व्यापारी लखनऊ की यात्रा करते हैं जबकि यात्रा जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है। ऐसे में डाउन ट्रैक बाधित होने से रेल यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी समस्याएं हुई। प्लेटफार्म संख्या तीन पर लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों का आगमन होता है ऐसे में प्लेटफार्म संख्या तीन पर पर्याप्त संख्या में टीन शेड न होने और पंखों की कमी से यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ी।यात्रियों को बैठने के लिए भी बेंच नहीं मिली। ट्रैक फैक्चर होने के चलते हरदोई आने वाली तीन एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन प्रभावित रही।
की-मैन ने देखा था डाउन ट्रैक पर फ्रैक्चर
हरदोई रेलवे स्टेशन पर डॉ दिशा में आ रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस को कहेलिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।ट्रैक फ्रैक्चर होने के चलते रेल अधिकारियों ने सुबह 8ः05 मिनट पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया।रेल प्रशासन द्वारा सुबह 9ः05 तक के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था जिसके बाद फैक्चर रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया गया। रेल कर्मचारियों द्वारा 8ः46 मिनट पर रेलवे ट्रैक को फिट घोषित कर दिया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। डाउन ट्रैक फैक्चर के चलते रोजा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल को रोका गया जबकि इसके पीछे अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रैक फैक्चर के चलते अमृतसर से चलकर हावड़ा जा रही 13006 पंजाब मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 8ः24 मिनट से 1 घंटा 36 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची इसके बाद यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट तक खड़ी रही, फिरोजपुर कैंट से चलकर धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7ः46 मिनट से 2 घंटे 28 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जम्मूतवी से चलकर कानपुर सेंट्रल जाने वाली 12470 जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 8ः06 मिनट से 1 घंटे 47 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
शाहजहांपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली 54338 पैसेंजर अपने निर्धारित समय सुबह के 6ः24 मिनट से 1 घंटे 29 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफ से रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।रेल अधिकारियों ने बताया की-मैन ने फ्रैक्चर देखकर अधिकारियों को सूचित किया गया था।फ्रैक्चर को सही कर ट्रेनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!