TRENDING TAGS :
Hardoi News: विवादित पोस्ट पर घिरे विधायक श्याम प्रकाश, दी सफाई
Hardoi News: श्याम प्रकाश ने लिखा कोई निजी दुर्भावना नहीं है मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं।
BJP MLA Shyam Prakash (photo: social media )
Hardoi News: सोशल मीडिया पर किए गए अपने कॉमेंट को लेकर भाजपा विधायक श्याम प्रकाश की काफी आलोचना हो रही है।सोशल मीडिया पर ही यूजर्स श्याम प्रकाश पर पोस्ट भी कर रहे हैं जिसमें यूजर्स का आक्रोश देखने को मिला है। विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट वायरल होने के बाद एक पोस्ट और विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर की है जिसमें विधायक श्याम प्रकाश ने अपने वायरल हो रहे कॉमेंट पर लिखा कि कोई निजी दुर्भावना नहीं है मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं।
फिलहाल भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के कमेंट के वायरल होने के बाद हिंदू ब्राह्मण और सनातन धर्म के लोगों में विधायक के प्रति आक्रोश है। सोशल मीडिया यूजर अमित गुप्ता ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि श्याम प्रकाश जी आप सरकार पर कटाक्ष करते थे तब तक तो मैं शांत था पर अब आप सनातन प्रहरी श्रद्धा रामभद्राचार्य पर कटाक्ष करेंगे फिर हिंदू शांत नहीं बैठेगा।श्याम प्रकाश को लेकर इस तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे भाजपा विधायक श्याम प्रकाश
हरदोई जनपद के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश द्वारा किये गए कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट में विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा है कि आपने अंधे होकर संस्कृत का अध्यन कैसे किया,झूठ क्यों बोल रहा है, आप बहुत बड़े जातिवादी है।आप महिलाओं को चादर में ढककर जो करते हैं वह व्यभिचार की श्रेणी में आता है।इस वायरल हुए कमेंट के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में ही विधायक को लेकर आक्रोश है।भाजपा रोहित वैश्य नाम के एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजनीतिक कटाक्ष तक ठीक था माननीय विधायक श्याम प्रकाश जी अब तो आप सनातनी परंपराओं एवं धर्म गुरुओं को भी अपमानित करने लगे हैं।उन पर ओछी टिप्पणियाँ करने लगे हैं।जगतगुरु रामभद्राचार्य के ज्ञान पर भी अपनी टिप्पणी देने लगे हैं।इतने ही स्वतंत्र टिप्पणी कार है तो अन्य धर्म पर भी टिप्पणी करके दिखाइए।सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद विधायक श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मैं पूजनीय प्रेमानंद महाराज का अनुयाई और समर्थक हूं। आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा उनके प्रति एवं पूर्व में ब्राह्मण समाज के प्रति भी की गई गलत टिप्पणी से मैं व्यथित हुआ एवं था जिसके कारण मैंने कुछ टिप्पणी कर दी। मेरी उनके प्रति कोई निजी दुर्भावना नहीं है।मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं।
विधायक श्याम प्रकाश की कमेंट वाले स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस मामले में अब तक पुलिस के अधिकारियों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।हरदोई के लोगों ने कहा कि अब तक यही कमेंट सोशल मीडिया पर किसी आम नागरिक ने दिया होता तो पुलिस ने कब का उसको गिरफ्तार कर लिया होता और उसे पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी कर दी होती लेकिन मामला जब विधायक का आया तो नीरज जादौन की पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!