TRENDING TAGS :
Hardoi News: जनरल से एसी तक के कोच में लगेंगे CCTV कैमरे, राष्ट्रीय डेटा बेस से भी जुड़ेंगे कैमरे
Hardoi News: ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी को लगाने का कार्य एनईआर यानी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा शुरू किया जाना है। एनईआर से संचालित होने वाली ट्रेनों में एसी से लेकर स्लीपर और जनरल कोच में सीसीटीवी कैमरो को लगाया जाना है।
hardoi news
Hardoi News: रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर पहले ही कोच में सीसीटीवी को लगाया जा चुका है लेकिन अब महिलाओं वृद्धो की समस्या को देखते हुए कोच के अंदर भी अब सीसीटीवी को लगाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी को लगाने का कार्य एनईआर यानी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा शुरू किया जाना है।
एनईआर से संचालित होने वाली ट्रेनों में एसी से लेकर स्लीपर और जनरल कोच में सीसीटीवी कैमरो को लगाया जाना है।एनईआर द्वारा पहले चरण में कुल 2000 कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।एनईआर रेलवे जोन के अंतर्गत वाराणसी लखनऊ जंक्शन इज्जतनगर डिवीजन आते हैं। इन डिविजन के अंतर्गत संचालित होने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे कोच के अंदर लगाए जाएँगे।
हरदोई से होकर एनईआर जोन की यह ट्रेन गुजरती है
एनईआर द्वारा अपने डिवीजन से संचालित होने वाली ट्रेनों के एसी व स्लीपर में 4 सीसीटीवी कैमरे कोच के अंदर लगाए जाएंगे जबकि जनरल कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित है।हरदोई से होकर जाने वाली बनारस देहरादून बनारस 15119-20 जनता एक्सप्रेस, 15011-12 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15127-28 वाराणसी नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15074-75 सिंगरौली टनकपुर शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्लीपर से लेकर एसी और जनरल कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अब तक सीसीटीवी कैमरे एसी कोच में गेट पर लगे होते थे लेकिन अब गेट के साथ सीट के आसपास भी सीसीटीवी कैमरो को लगाया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरो को लगाए जाने के पीछे रेल प्रशासन का उद्देश्य है कि ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को अधिक सुरक्षा के साथ यात्रा कराई जाए साथ ही महिलाओं को अकेले यात्रा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि ट्रेन के कोच में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे को राष्ट्रीय डेटाबेस से भी जोड़ा जाएगा जिससे पुराने या वांछित अपराधियों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी। फिलहाल एनईआर जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ चुनिंदा ट्रेनों में इसकी शुरुआत कर दी गई है ट्रायल सफल रहते ही सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरो को इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



