TRENDING TAGS :
Hardoi News : हरदोई में कांग्रेस की बैठक, एमएलसी प्रत्याशी शिक्षा और रोजगार पर देंगे जोर
Hardoi News : हरदोई में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, शिक्षा और युवा रोजगार को लेकर उठी मजबूत आवाज
Congress Meeting in Hardoi ( Image From Social Media )
Hardoi News : शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कार्यालय हरदोई पर आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य स्नातक एमएलसी के वोट बनाने को लेकर व अन्य रणनीति तय की गई साथ ही उदय प्रताप सिंह को एमआईसी चुनाव का प्रभारी व शहर उपाध्यक्ष उमा राजवंशी को सह प्रभारी बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि अब सभी साथियों को एकजुट होके कांग्रेस की आवाज विधान परिषद में गूजे ऐसा तय हरदोई से होना
चाहिए इतने अधिक वोट हम सब को बना के प्रत्याशी को देने चाहिए साथ ही यह हरदोई में प्रत्याशी के स्वयं के विद्यालय न खोल के सरकारी प्रोफेशनल विश्विद्यालय खोले जाए ऐसा सुनिश्चित हो।एमएलसी प्रत्याशी डॉ देवमणि तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हरदोई के युवाओं को अधिक सुलभ शिक्षा देना साथ उनके लिए रोजगार के साधन बनाना इसके एमएलसी बनते ही सदन में रोजगार के लिए दिए जाने वाले लोन , जमीन के आवंटन की जांच होगी ताकि सत्ता धारी पार्टी के नेताओं के चहेते को फायदा न हो बल्कि जिले के आम युवा का हित हो।
छात्र हित ,युवाओं के हित को आगे बढ़ाया जाएगा
पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि देश जनहित में हम सभी लोग अपना स्वयं का वोट बनवा के अन्य जानने वाले साथियों का भी वोट बनवाया जा सके इस पर ध्यान व जोर देना होगा तभी हम विजय हो सकते है , छात्र हित ,युवाओं के हित को आगे बढ़ाया जाएगा तभी देश का विकाश होगा।पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर मिथलेश सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का व्यक्ति विधानपरिषद में होना अत्यंत आवश्य है क्योंकि गांधी विचारधारा ही संविधान की रक्षा कर सकती है।पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं को प्रत्याशी बनाकर लड़ना होगा तभी हमारी विजय होगी उपरोक्त प्रोग्राम में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य अमलेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यबोध प्रकाश , हरिओम त्रिपाठी, देवेंद्र विक्रम सिंह, आफताब हैदर, प्रभारी मोहन सिंह ,अजीत विशाल ,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग अमीर अहमद, रियाज अहमद, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस बलतेज बरार,शहर उपाध्यक्ष उमा राजवंशी, सर्वेश कुशवाह ,अभय कुशवाहा, विनोद यादव ,महासचिव इस्लाम गाजी सेवक राम शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग छोटे लाल कश्यप , जिला सचिव ललित सिंह, संदीप सिंह , आकाश बाजपेई,जितेंद्र वर्मा मो युनुस, वृंदावन बिहारी श्रीवास्तव,NSUI उपाध्यक्ष यशवीर दीक्षित पाली,उदय प्रताप, मुस्कान,रोशनी , अंकिता ,शिव कुमार गुप्ता, शिवा पाल , राजेंद्र कुमार वर्मा , कार्यालय प्रभारी महताब अहमद,मोरध्वज , अजय दीक्षित , ममता पाल ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे..!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!