TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई कांग्रेस की बैठक में सरकार पर निशाना, खराब सड़कों और मंहगाई को लेकर जताई नाराज़गी
Hardoi News: हरदोई शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में सरकार पर जन समस्याओं की अनदेखी और तानाशाही रवैये का आरोप लगाया गया।
Hardoi News
Hardoi News: शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शहर कार्यालय हरदोई पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने की व संचालन शहर उपाध्यक्ष उमा राजवंशी ने किया व संगठन सृजन के तहत बूथ कमेटी के गठन हेतु नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता शहर अध्यक्ष द्वारा पटका पहना कर कराई गई साथ ही सदस्यता रशीद भी दी गई।बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की मूल भूत मुद्दों से भटक कर देश पर तानाशाही थोपना चाह रही हैं।
हरदोई जैसे बड़ी आबादी वाले शहर में न सड़के ठीक है न ही स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक है लेकिन यहां जनप्रतिनिधि अपनी जेब भरने में लगे हैं ,पूरे प्रदेश में अगर कोई सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भी जाता है उसके खिलाफ यह मुकदमा लिख कर जेल में डालने की साजिश रचते है लेकिन अब इनकी तानाशाही का अंत होने वाला है जनता बदलाव के मूड में है इसीलिए कांग्रेस संगठन सृजन के तहत वार्ड तक गठन कर लिया है अब बहुत जल्दी बूथ कमेटी भी गठन होगी।
मंहगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ है
शहर उपाध्यक्ष उमा राजवंशी ने कहा कि मंहगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ है , बच्चों की फीस पर सरकार का अंकुश न होने के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार है लेकिन सरकार के लोग झूठी और मनगढ़ंत बाते बना रहे हैं।शहर महासचिव सर्वेश कुशवाह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पिछड़ों को ठगने का कार्य किया है लेकिन हम सभी कांग्रेस जनो को अपने संगठन को मजबूत कर जनता के बीच जाना चाहिए और हरदोई की मूल भूत समस्याएं जैसे खराब , सड़के , अस्पताल में आर टी सी न होने व सामान्य दवाइयां न मिलना बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुओं का मिलना दुखद और चिंताजनक है।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालो में मुख्य रूप से अंकित कुमार, राकेश कुमार , अनुराग सिंह , राहुल कुमार, लक्ष्मी वर्मा , आकाश सोलंकी , अफसर अली , सुधीर कुमार , अनूप सिंह आदि लोगों ने सदस्यता ली।उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह , अजीत विशाल ,सत्यबोध , पी पी वर्मा ,जिला सचिव कार्यालय प्रभारी महताब अहमद ,शहर उपाध्यक्ष रामबहोरे मिश्र, वृंदावन बिहारी श्रीवास्तव, इस्लाम गाजी मोरध्वज , महासचिव अनूप वर्मा , अनूप दीक्षित कार्यालय प्रभारी ममता वर्मा , एजाज अहमद , धीरज तिवारी, अभय कुशवाहा, जितेन्द्र वर्मा , श्रीमती शिल्पी वर्मा , मण्डल अध्यक्ष श्री यूनुस गाज़ी , उदयप्रताप सिंह , विनोद यादव , सर्वेश कुशवाहा जी , अमित चन्द्रा एडवोकेट , सोमा सैनी , मोहन सिंह ,विनीत वर्मा , रामबहोरे , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रह।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!