TRENDING TAGS :
Hardoi News: टप्पेबाजी के नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पॉश इलाके में हुई थी घटना
Hardoi News: शहर में भी लगातार हो रही घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है।
Hardoi News
Hardoi News: जिले में घटित हो रही घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाना तो दूर खुलासा तक करने में असमर्थ नजर आ रही है। हरदोई में हुई कई घटनाओं में पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है। शहर में भी लगातार हो रही घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। जबकि शहर के अधिकांश मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इसके साथ ही वर्ष 2024 में भी पुलिस ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे को लगवाने को लेकर अपनी पीठ थपथपाई थी लेकिन उसका असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
हरदोई शहर में 22 अगस्त को एक वृद्ध महिला के साथ उसके घर में घुसकर घटित की गई टप्पेबाजी की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस इस मामले में अब तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जबकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों अभियुक्त की शिनाख्त साफ की जा सकती है।
महिला से हुई टप्पेबाजी दिनदहाड़े थी जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही चोरी टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं में पुलिस के हाथ अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहे हैं। हरदोई पुलिस का यह हाल तब है जब हरदोई में पुलिसिंग व्यवस्था का जिम्मा तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के हाथों में है।
सात तोला सोना ले गए टप्पेबाज
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला से दो युवकों द्वारा घर में घुसकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। टप्पेबाज वृद्ध महिला से 7 तोला सोना व चांदी की पायल लेकर फरार हो गए थे।घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।टप्पेबाजों के फरार होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर अभियोग तो पंजीकृत कर लिया लेकिन घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
पुलिस सिर्फ जांच की बात तक सीमित है। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई पुलिस द्वारा जनपद में घटित टप्पेबाजी चोरी लूट की घटनाओं पर कब तक अंकुश लगा पाती है साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र कस्बों में हुई आपराधिक घटनाओं में कब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!