Hardoi News: अवैध खनन में संलिप्त छह जेसीबी समेत ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगा लाखों का जुर्माना, एक महीने की डेडलाइन नहीं तो होगी कार्यवाही

Hardoi News: खनन विभाग द्वारा लगाए गए भारी भरकम जुर्माना के बाद वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है। हरदोई में अब भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Jun 2025 4:06 PM IST
Lakhs imposed on tractor-trolleys including six JCBs involved in illegal mining
X

अवैध खनन में संलिप्त छह जेसीबी समेत ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगा लाखों का जुर्माना (Photo- Social Media)

Hardoi News: हरदोई में लगातार खनन को लेकर जिला प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया था। इस मामले में अब खनन विभाग द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई है। खनन विभाग द्वारा 6 जेसीबी समेत 17 वाहन संचालकों पर 18.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है साथ ही वाहन संचालक को 30 दिन के अंदर जुर्माना अदा करने के भी आदेश जारी किए हैं।

बिना अनुमति खनन और परिवहन में पकड़ी गई जेसीबी समेत 17 वाहनों के संचालकों द्वारा यदि तय समय तक जुर्माना अदा नहीं किया गया तो संबंधित लोगों के विरुद्ध बकाया भू राजस्व की भांति वसूली कराई जाएगी। खनन विभाग द्वारा लगाए गए भारी भरकम जुर्माना के बाद वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है। हरदोई में अब भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। अब देखने वाली बात यह होगी की जिला प्रशासन और खनन विभाग इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध कब तक लगा पता है।

इन लोगों पर लगा जुर्माना

खनन विभाग ने बिना अनुमति के खनन कर रहे छह जेसीबी समय 17 वाहनों को पकड़ा था जिसके बाद जिला खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने अब जुर्माने की कार्रवाई की है। ट्रैक्टर रीपर संचालक फर्रुखाबाद के कमलागंज के कुटिया निवासी ब्रजकिशोर पर ₹200000, जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली के संचालक मीरनगर अजगवा गोगावा उमराव निवासी राज मोहम्मद पर 225000 रुपये, जेसीबी संचालक तेरवा निवासी बलवीर पर ₹200000 रुपये, ट्रैक्टर ट्राली संचालक उन्नाव जनपद के समस्तीपुर निवासी सुखराम मटिया मऊ निवासी इंद्रपाल और बाबटमऊ निवासी सती प्रसाद पर 20000 से ₹25000 का जुर्माना लगाया है।खनन अधिकारी द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली संचालक पीरपुर निवासी हसनैन पर 225000 रुपये,ट्रैक्टर ट्राली के संचालक पीरपुर निवासी मुकित मोहम्मद जियाउद्दीन पर 25000- 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

खनन अधिकारी ने जेसीबी संचालक जमसारा निवासी यासीन अहमद पर ₹200000 रुपये का जुर्माना लगाया है।ट्रैक्टर ट्राली संचालक कुइंया बीजगांव निवासी जगदीश सिंह कुइंया नेवादा निवासी राम प्रताप और कुइया निवासी निर्मला पत्नी वीरेंद्र सिंह पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।इसी तरह खनन अधिकारी ने जेसीबी संचालक डिघिया सहुंतेरा निवासी धीरू पर ₹200000 रुपये और जेसीबी संचालक कस्बा बिलग्राम चौराहा निवासी निर्मला पत्नी बेनीराम पर ₹200000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!