TRENDING TAGS :
Hardoi News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बोले पंचायतों के भृष्टाचार के विरोध में तहसील स्तर पर जवाब दो- हिसाब दो आंदोलन शुरू किया जाएगा
Hardoi News: भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील स्तरीय प्रदर्शन की शुरुआत उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के गृह विधानसभा शाहाबाद की क्षेत्र पँचायत टोडरपुर में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं की जाँच की मांग से की जाएगी।
Hardoi News
Hardoi News: निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा मासिक बैठक का आयोजन होटल ऋषभ किया गया।जिसमें पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ने एवं क्षेत्र पंचायतों में भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील स्तरीय प्रदर्शन की शुरुआत उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के गृह विधानसभा शाहाबाद की क्षेत्र पँचायत टोडरपुर में व्याप्त वित्तीय अनियमितताओं की जाँच की मांग से की जाएगी।पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हरदोई सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ना और क्षेत्र पंचायतों के भृष्टाचार के विरोध में तहसील स्तरीय प्रदर्शन किया जाना बहुत जरूरी है।
भाजपा सरकार में क्षेत्र पंचायतों में, खासकर मंत्रियों के गृह विधानसभा की क्षेत्र पंचायतों में गम्भीर वित्तीय अनियमितता की गई हैं।जिसका खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में भी हुआ है।वहीं जनपद में तीन दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों के प्रधानों को राजनीति रंजिश के कारण बर्खास्त किया गया।जिनमे से ज्यादातर माननीय उच्च न्यायालय से राहत लेकर आये।अब जबकि पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो जनता विकास कार्यों का जवाब मांग रही है।
भाजपा सरकार में क्षेत्र पंचायतों में जमकर वित्तीय धन गबन किया गया
निवर्तमान शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र पंचायतों में जमकर वित्तीय धन गबन किया गया है कि जिसकी जांचों को दबा दिया गया है।निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।गांव विकास की गंगा से अछूते हैं।कागजों में विकास दिख रहा है।जमीन पर शून्य है।निवर्तमान जिला महासचिव डॉ जय प्रकाश ने कहा कि मजबूती से क्षेत्र पंचायत चुनावों में सहभागिता करनी है।और ज़्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों में जिताना है।निवर्तमान जिला महासचिव श्रीराम अनिल ने कहा कि संगठित होकर मजबूती से तहसीलों के प्रदर्शन को सफल बनाना है।भाजपा सरकार में जन कल्याणकारी योजनाएं भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।ऐसे में जनता के पैसे का हिसाब मांगना पड़ेगा।
बैठक को निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनवारुल हसन , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अजीमुश्शान ,नेतम भारतीय, शाहाबाद ब्लॉक निकेश सिंह यादव , युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष पिहानी अकील खान, ,अहिरोरी- शैलेन्द्र वर्मा, बिलग्राम-अकील खान, सांडी- डॉ सी पी सिंह, टोडरपुर- सत्तार खान, हरपालपुर- कमलेश मिश्रा, बेहन्दर- मसीहुद्दीन, सुरसा- अजय शुक्ला, कोथावां-राम औतार वर्मा, हरियावां- शकील खान, भरखनी- इंद्रभूषण दीक्षित, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शाहाबाद मान सिंह, पूर्व जिला महासचिव- सुरेंद्रपाल सिंह यादव, देशराज पाल, ज्ञानेंद्र यादव,
निवर्तमान जिला सचिव फसाहत खान, विपिन श्रीवास्तव, त्रिवेणीलाल श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा, भूपेंद्र सिंह, कौशल सिंह, प्रेम कुमार राठौर, नरेंद्र वर्मा, यूसुफ खान, अशोक दीक्षित, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, रवींद्र मिश्रा, सिकंदर गाजी, शहनवाज अली, अख़लाक़, शकील अली, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge