TRENDING TAGS :
Hardoi News: घटिया सड़क निर्माण पर भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार
Hardoi News: छह माह पहले बनी सड़क निरीक्षण में टूट गई, विधायक प्रभाष कुमार ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को लगाई फटकार, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
घटिया सड़क निर्माण पर भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार (Photo- Newstrack)
Hardoi News: बघौली से प्रतापनगर तक बनी नई सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार उस समय गुस्से में आ गए, जब मात्र छह माह पहले बनी सड़क उनके हल्के से छूने पर ही उखड़ने लगी। सड़क की ऐसी हालत देख विधायक ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अभियंता को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई और जवाबदेही तय करने की बात कही।
करीब 20 किलोमीटर लंबी यह सड़क पहले पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। यहां के लोगों ने लंबे समय तक इसके निर्माण के लिए संघर्ष किया था। गड्ढों में घुटनों तक पानी भर जाने पर ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क पर धान बो दिया था। कई बार धरना-प्रदर्शन और अर्धनग्न होकर आंदोलन तक करना पड़ा। इन आंदोलनों के बाद आखिरकार सड़क का निर्माण हुआ, लेकिन गुणवत्ता की पोल जल्दी ही खुल गई। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, कई हिस्सों में सड़क धंस चुकी है और पुलियों के पास की स्थिति तो और भी खराब है।
हाथ लगाया तो डामर परत टूटकर अलग होने लगी
स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक रविवार को सड़क का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने हाथ लगाया तो डामर परत टूटकर अलग होने लगी। इसे देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि घटिया निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारी को भी पूरी स्थिति से अवगत कराया और ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही।विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़क उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां-जहां खराब काम हुआ है वहां दोबारा निर्माण कराया जाएगा और जिम्मेदारों को सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने साफ किया कि जनता के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी स्वीकार्य नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


