Hardoi News : धनतेरस पर युवती से की छेड़छाड़ तो योगी की पुलिस ने बिगाड दी चाल

Hardoi News : धनतेरस पर युवती से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार

Pulkit Sharma
Published on: 19 Oct 2025 9:38 PM IST
Hardoi News : धनतेरस पर युवती से की छेड़छाड़ तो योगी की पुलिस ने बिगाड दी चाल
X

 Hardoi Girl Harassed on Dhanteras ( Image From Social Media )

Hardoi News : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा चौराहा के पास काशीराम वाली गली में एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया। वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।वीडियो में एक व्यक्ति को युवती से अमर्यादित तरीके से पेश आते हुए देखा गया था। मामले को शर्मनाक मानते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया। जांच के दौरान आरोपी की शिनाख्त मतलूफ पुत्र जाहिद अली, निवासी महोलिया शिवपार, कोतवाली देहात क्षेत्र, जनपद हरदोई के रूप में की गई।

ऐसे मामलो की तुरंत सूचना पुलिस को दे

पुलिस टीमों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध थाना कोतवाली शहर में आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। संबंधित प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्यवाही भी प्रचलन में है। अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर सामने आने वाली इस प्रकार की घटनाओं पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी, जिससे समाज में गलत संदेश न जाए और पीड़ितों को न्याय मिल सके। वहीं आमजन से यह भी अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते दोषियों पर अंकुश लगाया जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!