TRENDING TAGS :
त्योहारों के बीच सुरक्षा दावे हुए सवालों के घेरे में, कटेहा के पास देशी शराब के सेल्स मैन के साथ लूट
Hardoi News: हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में रात 10 बजे देशी शराब की दुकान के सेल्समैन राहुल सिंह से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने लगभग ₹1.5 लाख रुपये लूट लिए। त्योहारों की सुरक्षा के बीच हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
Hardoi News
Hardoi News: एक ओर प्रशासनिक अधिकारी त्योहारों के मौके पर बाजारों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देहात कोतवाली क्षेत्र में घटित एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।गौ शाला के आगे कटेहा के निकट देशी शराब की दुकान पर कार्य करने वाले सेल्स मैंन राहुल सिंह के साथ अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर बड़ी रकम लूट ली। बताया जाता है कि बदमाश लगभग एक लाख पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गए।राहुल सिंह बीती रात खदरा के निकट बनी देशी शराब की दुकान को बंद कर रात लगभग 10:05 पर घर की और निकले थे।वारदात के बाद स्थानीय इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बन गया है।सूत्रों के अनुसार दुकान का सेल्समैन देर रात दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल से पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन को घेर लिया। बदमाशों ने सेल्स मैंन से कैश लूटकर कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। अचानक हुई लूट से सेल्समैन इतना घबरा गया कि कुछ समय तक समझ ही नहीं पाया कि क्या हो गया। होश संभालने के बाद उसने घटना की सूचना आस-पास के लोगों और उसके बाद पुलिस को दी।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। रात में ही क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और बदमाशों के भागने की दिशा के संबंध में सुराग इकट्ठा करना शुरू किया। वहीं पुलिस टीम रात से ही संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के समय कारोबारियों और दुकानदारों के पास अधिक नकदी रहती है, ऐसे में सुरक्षा इंतज़ाम और सख्त किए जाने चाहिए थे। हालाँकि पुलिस का दावा है कि लूट में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का मानना है कि वारदात में शामिल आरोपी स्थानीय भूगोल से परिचित रहे होंगे, क्योंकि घटना को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।
इस बीच ग्रामीणों में यह चर्चा भी है कि बदमाशों ने पहले से ही रेकी की थी और जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस टीम कई पहलुओं पर जांच कर रही है। त्योहारों की रौनक के बीच सामने आई यह लूट की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करती है और लोगों में यह आशंका बढ़ा रही है कि अगर पुलिस की चौकसी में ढिलाई रही तो ऐसी घटनाएं आगे भी दोहराई जा सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!