TRENDING TAGS :
Hardoi News: जीआरपी ने दो वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया पेश,भेजा जेल
Hardoi News: जीआरपी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी हरदोई पुलिस द्वारा दो वांछित वारंटी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जीआरपी ने दो वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई जीआरपी लगातार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही जीआरपी में दर्ज अभियोग में न्यायालय में पेश न होने वाले वारंटी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है। जीआरपी पुलिस लगातार वारंटी को भी गिरफ्तार करने का काम कर रही है। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी हरदोई पुलिस द्वारा दो वांछित वारंटी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो वारंटी में से एक वारंटी गैर जनपद का रहने वाला है। जबकि दूसरा हरदोई जनपद का रहने वाला है। इन लोगों द्वारा ट्रेनों व प्लेटफार्म में चोरी की घटना को अंजाम देने का कार्य किया गया था।इस संबंध में जीआरपी थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत है। जीआरपी पुलिस द्वारा दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर कार्यालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
अपराधियों पर नजर बनाये रखने के निर्देश
जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार भास्कर के नेतृत्व में हरदोई स्टेशन पर चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान में जीआरपी पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है।जीआरपी द्वारा लज्जाराम पुत्र भोला निवासी मोहल्ला चमकानी कर्बला कृष्णा नगर जिला शाहजहांपुर व संजीव उर्फ झंझट्टी उर्फ बबलू पुत्र संजय वर्मा निवासी ब्लॉक 33 मकान संख्या 391 काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
प्रभारी जीआरपी पंकज कुमार भास्कर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभिव्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेजने कार्रवाई की गई है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर किसी भी अराजकतत्व व वांछितो को पनपने नहीं दिया जाएगा।अराजकतत्वों पर निगाह बनाए रखने को लेकर जीआरपी कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!