Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कर्मियों ने दिखाई संवेदनशीलता, वृद्ध महिलाओं की मदद की

Hardoi News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल गरिमा भारद्वाज और हेड कांस्टेबल नरेन्द्र मौर्या ने तीन वृद्ध महिलाओं की ट्रेन में चढ़ने में मदद कर संवेदनशीलता दिखाई।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Nov 2025 3:28 PM IST
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कर्मियों ने दिखाई संवेदनशीलता, वृद्ध महिलाओं की मदद की
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की गई। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत यह सराहनीय पहल सामने आई।

सीओ रेलवे द्वितीय अनुभाग लखनऊ हृषिकेश यादव के पर्यवेक्षण और जीआरपी हरदोई थानाध्यक्ष पंकज भास्कर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवता का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन हरदोई के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल गरिमा भारद्वाज को तीन वृद्ध महिलाएं दिखाई दीं, जो देहरादून जनता एक्सप्रेस (15119) के जनरल कोच में चढ़ने में असमर्थ थीं। भीड़ अधिक होने और सामान भारी होने के कारण वे ट्रेन में सवार नहीं हो पा रही थीं।

जीआरपी हरदोई पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया

स्थिति को समझते हुए हेड कांस्टेबल नरेन्द्र मौर्या और महिला आरक्षी गरिमा भारद्वाज ने तुरंत आगे बढ़कर सहायता की। दोनों पुलिसकर्मियों ने न केवल वृद्ध महिलाओं का सामान उठाया बल्कि उन्हें सुरक्षित रूप से ट्रेन में बैठने में मदद भी की। उनके इस मानवीय व्यवहार से वृद्ध महिलाएं अत्यंत भावुक हो गईं और जीआरपी हरदोई पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।मिशन शक्ति के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया यह छोटा सा कदम समाज में पुलिस की संवेदनशील छवि को दर्शाता है। इस तरह की पहलें न केवल महिलाओं में विश्वास बढ़ाती हैं, बल्कि यह भी साबित करती हैं कि यूपी पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भाव में भी आगे है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!