Hardoi News: हरदोई में ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई, आधुनिक मशीन से पुलिस ने शुरू की सख्त निगरानी

Hardoi News: हरदोई में यातायात माह के तहत पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। आधुनिक स्पीड मॉनिटरिंग मशीन की मदद से तेज रफ्तार वाहनों का चालान किया जा रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Nov 2025 9:55 PM IST
Hardoi News: हरदोई में ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई, आधुनिक मशीन से पुलिस ने शुरू की सख्त निगरानी
X

Hardoi News: हरदोई में यातायात माह के तहत पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। लखनऊ–हरदोई राजमार्ग संख्या 731 पर तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक स्पीड मॉनिटरिंग मशीन की मदद से कई वाहनों की गति मापी और ओवर स्पीड में चल रहे पांच वाहनों का चालान किया।निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जो वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार में वाहन चलाएंगे, उनके खिलाफ तत्काल चालान की कार्रवाई की जाएगी।

आधुनिक तकनीक की मदद से अब ऐसे चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी

यातायात पुलिस का कहना है कि लापरवाही से वाहन चलाने और तेज रफ्तार सड़क हादसों की मुख्य वजह बन चुकी है। आधुनिक तकनीक की मदद से अब ऐसे चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सड़क पर नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की जान को खतरे में न डालें।पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और हरदोई शहर से लेकर बाहरी इलाकों तक प्रमुख मार्गों पर स्पीड मॉनिटरिंग मशीनों की मदद से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वालों पर भी चालान किया जाएगा। यातायात विभाग ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!