TRENDING TAGS :
हरदोई पुलिस ने दो माह में बरामद किए 80 गुमशुदा मोबाइल फोन
सर्विलांस सेल ने CEIR पोर्टल की मदद से की बड़ी सफलता, सभी मोबाइल लौटाए गए मालिकों को
Hardoi News (image from Social Media)
Hardoi News: जिले में मोबाइल चोरी और गुमशुदगी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच सर्विलांस सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीते दो महीनों में सर्विलांस टीम ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से कुल 80 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए हैं। सभी बरामद मोबाइल उनके असल मालिकों को विधिवत सत्यापन के बाद सुपुर्द कर दिए गए। इस कार्रवाई के बाद कई परिवारों और युवाओं के चेहरे पर राहत और खुशी देखने को मिली।
क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल का इस्तेमाल मोबाइल की लोकेशन, सिम एक्टिविटी और नेटवर्क गतिविधि के आधार पर ट्रैकिंग के लिए किया जाता है। पहले जहां गुम होने के बाद मोबाइल वापस मिलना लगभग नामुमकिन माना जाता था, वहीं अब तकनीक के माध्यम से इनकी बरामदगी काफी तेज गति से संभव हो सकी है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलों में महंगे स्मार्टफोन के साथ-साथ आम उपयोग वाले फोन भी शामिल हैं, जिनका मूल्य भले अलग-अलग हो, लेकिन मालिकों के लिए उनका महत्व समान है।
पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में इसी प्रणाली की मदद से और अधिक बरामदगी की उम्मीद की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बरामदगी के इस अभियान में सर्विलांस टीम की कोशिशों के साथ-साथ समय पर शिकायत दर्ज कराना भी सहायक रहा। कई मामलों में फोन चोरी होने के कुछ दिनों बाद ही नई जगहों पर सक्रिय हो गया, जिससे उसका पता लगाया जा सका। वहीं कुछ मोबाइल अन्य जिलों और यहाँ तक कि दूसरे राज्यों में भी ट्रेस किए गए।सीओ अंकित मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराकर CEIR पोर्टल पर भी रिपोर्ट अपडेट करें, ताकि ट्रैकिंग में देरी न हो। पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में इसी प्रणाली की मदद से और अधिक बरामदगी की उम्मीद की जा रही है, जिससे लोगों का भरोसा तंत्र पर और मजबूत हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!