Hardoi News: दलदल में फंसे मवेशी को बचाकर सवायजपुर पुलिस ने पेश की इंसानियत की अनूठी मिसाल

Hardoi News: हरदोई के विनायक गाँव में तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर दलदल में फंसे मवेशी को सुरक्षित बचाया।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Sept 2025 10:21 PM IST
X

Hardoi News: थाना सवायजपुर क्षेत्र के विनायक गाँव में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह मानवीय संवेदनाओं को भी पूरी निष्ठा से निभाती है। यहाँ पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में दलदल में फंसे एक मवेशी की जान बचाकर समाज में इंसानियत का संदेश दिया। घटना की शुरुआत तब हुई जब गाँव के पास बहने वाली नदी के बीचों-बीच एक मवेशी फँस गया। वह लगभग दो दिनों से दलदल में धँसा हुआ था और लगातार संघर्ष कर रहा था। लंबे समय तक कीचड़ और पानी में फंसे रहने से उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।

इसे देखकर ग्रामीणों ने रविवार रात को डायल 112 और थाना सवायजपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रिंस कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, चालक रक्षपाल यादव तथा 112 की टीम मौके पर पहुँची। स्थिति बेहद कठिन थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए ग्रामीणों के साथ मिलकर जानवर को बचाने का अभियान शुरू किया। पुलिसकर्मी खुद दलदल में उतरे और रस्सियों की मदद से जानवर को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। लगभग तीन घंटे तक लगातार चले इस प्रयास के बाद अंततः मवेशी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस की संवेदनशीलता और कठिन परिश्रम की खुलकर प्रशंसा की

इस पूरे अभियान में गाँव के लोग भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस ने अपनी नियमित जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर जानवर की जिंदगी बचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने पुलिस की इस मानवीय संवेदनशीलता और कठिन परिश्रम की खुलकर प्रशंसा की। थाना सवायजपुर पुलिस का यह प्रयास बताता है कि पुलिस केवल अपराधियों पर अंकुश लगाने तक सीमित नहीं है बल्कि हर परिस्थिति में इंसानियत और करुणा को प्राथमिकता देती है। यह घटना निस्संदेह पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि को और मजबूत करने वाली साबित हुई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!