TRENDING TAGS :
Hardoi News: सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल ने किया वार्षिक खाद्य वितरण शिविर का आयोजन
Hardoi News: हरदोई के सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल ने कृष्णा नगरिया में पांचवां वार्षिक खाद्य वितरण शिविर आयोजित किया। छात्रों ने जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल, चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित कर समाज में सेवा का संदेश दिया।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई के नघेटा रोड स्थित सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए पाँचवां वार्षिक खाद्य वितरण शिविर कृष्णा नगरिया, ऊँचा चौक, हरदोई में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। बच्चों ने आटा, दाल, चावल, दलिया, चीनी और बिस्किट जैसी आवश्यक वस्तुएँ बांटकर समाज में सेवा और सहयोग का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी। उनका यह मानवीय प्रयास न केवल जरूरतमंदों के जीवन में मुस्कान लाया, बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का भी अहसास कराया।
सभी के सहयोग से हुआ सफल आयोजन
विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य पी.सी. जोशी के निर्देशन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “मानवता की सच्ची सेवा जरूरतमंदों की मदद करने में है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी और प्रबंधक राकेश पाल ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और योगदान से ही यह शिविर हर वर्ष सफल होता है। यह आयोजन बच्चों में संवेदनशीलता और समाज के प्रति कर्तव्य भावना विकसित करता है।विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि बच्चों में न केवल शिक्षा बल्कि मानवीय मूल्यों की भी नींव मजबूत हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!