TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में रही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम-घर-घर सजे कान्हा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
Hardoi News: हरदोई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में लोगों का मन मोह लिया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजनों ने माहौल भक्तिमय बना दिया।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चारों ओर रही। रात 12:00 बजते ही मंदिर और घरों में घंटे की गूंज सुनाई देने लगी। घरों से लेकर मंदिर तक भगवान कृष्ण के बाल रूप का जन्म हुआ।मंदिरों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही सभी लोग तैयारी में जुटे हुए थे। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों के परिजनों द्वारा अपने-अपने बच्चों को राधा कृष्ण की पोशाक पहना कर तैयार किया गया।
भगवान कृष्ण और राधा के रूप में नन्हे मुन्ने बालक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।हरदोई पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मंदिर में आरती की और सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। हरदोई पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने समां बांध दिया। इस मौके पर हरदोई के जिला अधिकारी अनुनय झा भी पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहे। हरदोई में देर रात तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चारों ओर रही।
नन्हे मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण का रूप धारण पर लोगो का मन
शहर के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले विवेक शुक्ला व कंचन शुक्ला की पुत्री अनिका शुक्ला भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में नजर आई।अनिका ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को धारण किया। अनिका को जिसने भी भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में देखा वह भाव विभोर हो गया। अनीता ने भगवान श्री कृष्णा के भजन की एक पंक्ति गाकर लोगों को अपनी और काफी आकर्षित किया। देहात कोतवाली क्षेत्र के कण्ङौना गांव के रहने वाले आशीष सिंह के पुत्र वीर प्रताप सिंह भी भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में नजर आये।सर पर पगड़ी हाथ में बांसुरी लिए वीर प्रताप सिंह भगवान श्री कृष्ण के रूप में नजर आ रहे थे।
वीर प्रताप सिंह का कृष्ण रूप देख लोगों ने उनके जमकर प्रशंसा की और भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप धारण करने पर उनको माखन मिश्री खिलाकर आशीर्वाद लिया।वीर प्रताप सिंह ने भगवान श्री कृष्णा का श्लोक बोल कर अपने परिजनों और ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित किया। भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में वीर प्रताप सिंह काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। शहर के रेलवे गंज के रहने वाले मुदित शर्मा व साक्षी शर्मा की पुत्री गौरी शर्मा राधा रानी के बाल रूप धारण कर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी जिस किसी ने गौरी को राधा रानी के बाल रूप में देखा वह मंत्र मुग्ध हो गया। लोगों ने कहा कि मानो ऐसा लगता है कि जैसे स्वयं राधा रानी बाल रूप में धरती पर उतर आई हैं।
गौरी की नटखट हरकतों ने गोकुल की लीला की याद परिजनों व आसपास के रहने वाले लोगों को दिला दी।गौरी की फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। हर कोई गौरी की फोटो पर राधा रानी के रूप में नजर आने पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा हैं। बच्चों के भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप व राधा रानी के रूप में बनने पर उनके परिजनों में भी काफी खुशी का माहौल है।परिजनों ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।हमे अपने बच्चो को सदैव सत्य के मार्ग पर चलना सीखाना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



