Hardoi News: अंग दान को लेकर मेडिकल कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान, मेडिकल के छात्र छात्राओं ने लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

Hardoi News: हरदोई के ही एक प्रतिष्ठित कारोबारी ने अंगदान किया है। हालांकि सबसे ज्यादा अंगदान आंखों का ही होता है जो दूसरों को रोशनी देने के काम आता है।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Aug 2025 2:55 PM IST
Hardoi News: अंग दान को लेकर मेडिकल कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान, मेडिकल के छात्र छात्राओं ने लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
X

 Hardoi News Organ donation awareness

Hardoi News: कहते हैं अंगदान महादान। अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। आपका दान किया हुआ अंग किसे जरूरतमंद के काम आ सकता है। देश में अंगदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों में जागरूकता लाने के लिए इसको राष्ट्रीय अंग दान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कई बड़े-बड़े उद्योगपति व समाजसेवियों ने अपने मरणो उपरांत अपना अंगदान किया है जो उनके मरने के बाद दूसरों के शरीर में उपयोग होकर उन्हें एक नया जीवन देने का काम करेगा।अंगदान करने के इच्छुक व्यक्ति अपनी आंखें किडनी लीवर जैसे उपयोगी अंगों को दान दे सकते हैं और दूसरे के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

हरदोई के ही एक प्रतिष्ठित कारोबारी ने अंगदान किया है। हालांकि सबसे ज्यादा अंगदान आंखों का ही होता है जो दूसरों को रोशनी देने के काम आता है। अंगदान करने वाले लोगों का मरणोपरांत अंग निकाल कर जरूरतमंद के शरीर में प्रत्यारोपण कर दिया जाता है। इसी को लेकर हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरुकता अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

अंग दान से बचेगा लोगो का जीवन

हरदोई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अंगदान को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को अंगदान करने को लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल जीवन विष्णु गोगोई ने बताया कि राष्ट्रीय अंगदान दिवस को लेकर अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान में मेडिकल से जुड़े छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा अंगदान करने को लेकर प्रेरित किया है। मेडिकल के छात्र आयुष तिवारी ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जरी के अंतर्गत हम लोगों द्वारा अंगदान को लेकर लोगों ने लोगो को जागरूक किया है।हम लोगों ने लोगों को बताया कि अंगदान करना क्यों जरूरी है। किस प्रकार मारणों उपरांत भी आप दूसरों के शरीर में जीवित रह सकते हैं। अगर आप अंगदान करेंगे तो आप बहुत से लोगो का जीवन भी बचा पाएंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!