Hardoi News: सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग बदहाल, हर रोज हादसों का खतरा

Hardoi News: इम्लियाबाग चौराहे को जाने वाला सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग खस्ता हालत में है, गड्ढों और टूट-फूट के कारण रोजाना हादसों का खतरा बना रहता है।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Nov 2025 6:06 PM IST
Hardoi News: सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग बदहाल, हर रोज हादसों का खतरा
X

Hardoi News

Hardoi News: इम्लियाबाग चौराहे को जाने वाला सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग इन दिनों बेहद जर्जर स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आए दिन वाहन फिसलकर पलट रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान पर बन आती है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिस पर चलना मुश्किल हो गया है।यह सड़क हरदोई से अतरौली, सिधौली, लखीमपुर, बेनीगंज और सीतापुर जैसे कई कस्बों को जोड़ती है, लेकिन बरसात के बाद से इसकी हालत और खराब हो गई है। लिंक रोड न बनने के कारण इस मार्ग से गुजरना अब जोखिम भरा हो गया है। भारी ट्रक, डंपर और छोटे वाहन आए दिन फंस जाते हैं, जिससे घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार वाहन पलटने से लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।

रोजाना इस मार्ग से हजारों लोग गुजरते हैं

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि जब भी कोई गाड़ी पलट जाती है, तो उसे उठाने के लिए क्रेन और जेसीबी चालक मौके का फायदा उठाकर मनमाना शुल्क वसूलते हैं।

पांच से दस हजार रुपये तक की रकम मांगी जाती है, जिससे वाहन मालिकों को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।रोजाना इस मार्ग से हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन टूटी सड़क और गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारू हो सके और हादसों पर रोक लगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!