TRENDING TAGS :
Hardoi News: अवैध मिट्टी खनन और ओवरलोड डंपरों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बदहाल, ग्रामीणों में रोष
Hardoi News: कोतवाली कछौना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन और ओवरलोड डंपरों के चलते प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही और माफियाओं की मिलीभगत पर नाराजगी जताई है।
Hardoi News
Hardoi News: कोतवाली कछौना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला लगातार जारी है। जैतपुर-खजोहाना मार्ग को नेशनल हाईवे 731 से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर भारी डंपरों की आवाजाही से सड़क की परत उखड़ने लगी है। कुछ महीने पहले ही ग्रामीण संपर्क मार्ग पर निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन लगातार ओवरलोड मिट्टी से भरे वाहनों के आवागमन के कारण सड़क की स्थिति फिर से खराब हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी खनन करने वाले माफिया आसपास के खेतों व सार्वजनिक भूमि से मिट्टी निकालकर औद्योगिक क्षेत्र संडीला तक बड़े पैमाने पर भेज रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में शामिल डंपर अक्सर बिना पंजीकरण संख्या के चलते दिखाई देते हैं और इन्हें चलाने वाले चालक भी अनुभवहीन या नाबालिग होते हैं। तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण मार्ग पर स्थित एक छोटी पुलिया भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई होते न देख लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
खनन माफियाओं का नेटवर्क और मजबूत हुआ है
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि संबंधित प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत के कारण खनन माफियाओं का नेटवर्क और मजबूत हुआ है। लोगों का कहना है कि जहां छोटी-मोटी खुदाई के लिए केवल फावड़ा परमिट जारी किया जाता है, वहीं मौके पर बड़े-बड़े जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से खनन हो रहा है। इससे न केवल संसाधनों की हानि हो रही है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है।ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और खराब हो चुकी सड़क व पुलिया की मरम्मत कराई जाए, अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



