Mathura News: सुहागपुर-चांदपुरकलां मार्ग की हालत बदतर, ग्रामीणों ने की जल्द मरम्मत की मांग

Mathura News: मथुरा के नौहझील क्षेत्र में सुहागपुर से चांदपुरकलां को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बेहद खराब हालत में है।

Amit Sharma
Published on: 25 Aug 2025 12:27 PM IST
Mathura News: सुहागपुर-चांदपुरकलां मार्ग की हालत बदतर, ग्रामीणों ने की जल्द मरम्मत की मांग
X

Mathura News

Mathura News: गांव सुहागपुर से चांदपुरकलां को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यह सड़क केवल इन दो गांवों को ही नहीं, बल्कि वलीपुर, शल्ल नावली और हसनपुर जैसे दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ती है, जिसे ग्रामीण जीवनरेखा मानते हैं। लेकिन वर्षों से मरम्मत के अभाव में यह मार्ग अब दलदल और गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है।

इस मार्ग पर स्थित सरकारी स्कूल और अस्पताल तक पहुंचना अब ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना जोखिम उठाकर इसी टूटी-फूटी सड़क से गुजरना पड़ता है, वहीं बीमार मरीजों को अस्पताल तक ले जाना किसी संघर्ष से कम नहीं है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है — जलभराव और कीचड़ के कारण आम आवाजाही भी बाधित हो जाती है।स्थानीय किसानों का कहना है कि उन्हें खाद, बीज या जरूरी सामान लेने के लिए जब मंडी या डाकघर जाना होता है, तो रास्ते की खराब हालत के चलते कई घंटे बर्बाद हो जाते हैं। एंबुलेंस हो या निजी वाहन, कोई भी सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाता।

ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ शिलान्यास की राजनीति में व्यस्त हैं। विधायक राजेश चौधरी और एमएलसी योगेश नौहवार विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि गांव की सबसे ज़रूरी सड़क वर्षों से सुधरने का इंतजार कर रही है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों को स्कूल, मरीजों को अस्पताल और किसानों को बाजार जाने में राहत मिल सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!