Hardoi News: अवैध खनन वाले स्थान पर दो मजदूरों को डंपर ने कुचला, हुई मौत, परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर लगाया जाम

Hardoi News: सड़क पर शव रख कर जाम लगाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।

Pulkit Sharma
Published on: 28 July 2025 11:09 AM IST
Hardoi News: अवैध खनन वाले स्थान पर दो मजदूरों को डंपर ने कुचला, हुई मौत, परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर लगाया जाम
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में अवैध खनन एक बार फिर दो लोगों की मौत का कारण बन गया। जहां पर अवैध बालू खनन चल रहा था वहां पर डंपर ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद भी परिजनों को सूचना नहीं दी गई। मौके से डंपर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया।शव को लेकर परिजन देर रात अपने घर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। सड़क पर शव रख कर जाम लगाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।

घटना की जानकारी और प्रदर्शन की सूचना लगते ही मौके पर हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन और अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल पटेल भी पहुंच गए और परिजनों से वार्ता कर मामले में सख्त और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क से हटाकर जाम खोल दिया।हरदोई जनपद में लगातार अवैध खनन और तेज रफ्तार डंपर लोगों की मौत का कारण बना रहा हैं। महीने में दो से तीन लोग की मौत डंपर की टक्कर से हो रही है। हरदोई में मनमाने तरीके से और नियमों का उल्लंघन करके चलने वाले डंपरों पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन रोक नहीं लग पा रहा है और ना ही हरदोई में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन किसी तरह का कोई रोक लगा पा रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे ही जनपद के कई थाना क्षेत्र में अवैध खनन का काम जारी है।

परिजनों ने बच्चो के भरण पोषण की माँग की

मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर राय गांव का है। जहां देर रात बालू से भरे डंपर द्वारा अवैध खनन वाले स्थान पर चारपाई पर सो रहे दो मजदूरों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। डंपर चालक द्वारा लापरवाही से चलाए गए डंपर से यह हादसा घटित हुआ है। सलेमपुर राय गांव में देर रात अवैध रूप से बालू भरने का काम चल रहा था। जहां पर बालू भरने का काम करने वाली पोकलैंड का चालक और उसका सहयोगी साइड पर ही चारपाई डालकर सो रहे थे कि तभी एक डंपर चालक ने डंपर को लापरवाही से बैक किया और पोकलैंड चालक और उसके सहयोगी को कुचल दिया।

हादसे में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई इसके बाद डंपर चालक दोनों के शव को मौके पर ही छोड़कर डंपर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान राजीव पुत्र राजकुमार पोकलैंड चालक निवासी उल्लामऊ थाना सांडी और अनिल पुत्र चंद्रपाल निवासी उल्लामऊ थाना सांडी के रूप में की है। पुलिस द्वारा दोनों मजदूरों का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।घटना की जानकारी न मिलने से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शवो को हरदोई सांडी रोड पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया।मजदूरों के परिजनों ने पुलिस से डंपर चालक के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत करने की मांग की जिस पर पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है वहीं परिजनों ने मृतक मजदूरों के बच्चों के भविष्य को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों से चिंता व्यक्ति जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों के भरण पोषण को लेकर हर संभव मदद देने का भी आश्वासन मृतक मजदूर के परिजनों को दिया है।अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी ने खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की बात कही है और परिजनों की मांग पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!