Hardoi News: बस अड्डे पर महिला से छेड़छाड़, कार सवार युवक गिरफ्तार; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Hardoi News: हरदोई बस अड्डे पर महिला से छेड़छाड़, कार सवार युवक गिरफ्तार। घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे गंभीर सवाल।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Oct 2025 1:57 PM IST
Hardoi News: बस अड्डे पर महिला से छेड़छाड़, कार सवार युवक गिरफ्तार; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
X

हरदोई बस अड्डे पर महिला से छेड़छाड़, कार सवार युवक गिरफ्तार  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई जिले में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर देर रात अपनी सुरक्षित वापसी के इंतजार में खड़ी एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। कार से आए एक युवक ने महिला को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिला।जानकारी के अनुसार पीड़िता बघौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह अपनी बहन के घर आई हुई थी।

रात में वापस घर जाने के लिए जब वह रोडवेज बस स्टैंड पहुंची तो उसके पति ने फोन कर कहा कि वह थोड़ी ही देर में उसे लेने के लिए खुद आ रहे हैं। महिला बस स्टैंड के पास सड़क किनारे पति का इंतजार कर रही थी, तभी कार में सवार आदेश मिश्रा नामक युवक वहां पहुंचा और महिला से बात करने के बहाने उसके पास आकर रुक गया।पहले तो आरोपी ने सामान्य बातचीत का दिखावा किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने महिला को अपने साथ चलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने झांसा देते हुए पैसे तक देने की बात कही और जब महिला ने मना किया तो उसने जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। महिला के विरोध और चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद अन्य लोग मदद के लिए दौड़े। इसी दौरान महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

लोगों ने आरोपी की गाड़ी को घेर लिया और तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम ने कुछ ही मिनटों में वहां पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा की कमी के चलते महिलाओं को असुरक्षित महसूस करना पड़ता है। रात के समय पर्याप्त गश्त और निगरानी की मांग भी दोबारा जोर पकड़ने लगी है। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है।सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया की अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!