TRENDING TAGS :
Hathras News: ड्रोन की झूठी अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, गांव में फैली दहशत
Hathras News: जिले में रात के वक्त ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोग भयभीत हो रहे हैं ।
गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने दबोचा (photo: social media )
Hathras News: गांव में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाकर भय पैदा करने वाले एक आरोपी को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब इसके बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
जिले में रात के वक्त ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोग भयभीत हो रहे हैं, जबकि पुलिस इसे लेकर केवल भ्रामकता पैदा करने की बात कह रही है। इसी बीच कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को सोमवार की रात तरुण पुत्र श्याम निवासी दयानतपुर ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि गांव रहना थाना हाथरस गेट क्षेत्र में चोरी करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाया जा रहा है और गांव में चोर आ गए हैं।
आरोप है कि युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर गांव में शोर मचा दिया कि गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है और चोर आ गए हैं। इस झूठी सूचना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग भयभीत हो गए और सैकड़ों ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर पहरा देने लगे।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो सूचना झूठी पाई गई। सूचना देने वाले आरोपी तरुण को तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को भ्रामक सूचना देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। फरार व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राठी व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भ्रामक सूचना फैलाकर गांव में भय और अफवाह का माहौल बनाने वाले अभियोग के नामजद अभियुक्त तरुण पुत्र श्याम निवासी ग्राम दयानतपुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त को वैधानिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया।
पुलिस ने दी लोगों को ये सलाह
- किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें।
- सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत स्तर पर अपुष्ट और भ्रामक सूचनाएं साझा न करें।
- यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र में ड्रोन के उड़ने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके संबंध में कॉलर को फोन किया गया तो उसका फोन स्वीच ऑफ था। पुलिस टीम द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि तरुन द्वारा गांव में भय का माहौल पैदा करने के लिए भ्रामक व असत्य सूचना दी गई थी। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। - योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!