TRENDING TAGS :
Hathras News: कार चोरों से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल
Hathras News: कार सवार बदमाशों से वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम की आगरा रोड पर भिड़ंत हो गई। यहां पर पुलिस को देख भागते बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी।
Hathras News: कार सवार बदमाशों से वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम की आगरा रोड पर भिड़ंत हो गई। यहां पर पुलिस को देख भागते बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जबावी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। यहां से पुलिस ने तमंचा व चोरी की गई कार और चोरी में प्रयोग की गई कार सहित दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बुधवार की देरशाम को कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा। पुलिस को देख कार सवार देवराज उर्फ देवेंद्र पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सिगौली थाना नौझील मथुरा और कोतवाली सदर इलाके की आवास विकास कॉलोनी निवासी लकी शाक्य भागने लगे। पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की तो पुलिस पर गोली चला दी। जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा की गई जबावी फायरिंग में पैर में गोली लगने से देवराज उर्फ देवेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं मौके से पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर, उनके पास से दो तमंचा व कारतूस के अलावा आवास विकास कॉलोनी से चोरी की गई कार व चोरी के दौरान प्रयोग की गई कार बरामद की है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
दर्ज हैं कई मुकदमे
अभियुक्त देवराज के विरुद्ध जयपुर, भरतपुर व अन्य जनपदों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त लकी के विरुद्ध हत्या व आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में जनपद बुलन्दशहर में मुकदमा दर्ज है। एसओजी व सदर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में दो वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवास विकास कॉलोनी से चुराई गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। चोरी के दौरान प्रयोग की कई कार भी बरामद की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!