TRENDING TAGS :
Hathras News: स्कूल बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Hathras News: युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया l युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गयाl
स्कूल बस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा (photo: social media )
Hathras News: कोतवाली चंदपा के निकट ढाबे के सामने स्कूल बस ने बाइक सवार युवकों को रौंद दियाl जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गएl हादसे के बाद पुलिस ने बाइक सवार घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया l यहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया ,वहीं दूसरे का अस्पताल में उपचार जारी हैl युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया l युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गयाl पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गईl
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चंदपा निवासी 25 वर्षीय दीपेश दीक्षित उर्फ ईशू पुत्र संजय दीक्षित गांव के युवक त्रिलोकी पुत्र नाहर सिंह को साथ लेकर बुधवार की दोपहर को बाइक पर सवार हो शहर से अपने गांव की तरफ लौट रहा थाl इसी दौरान थाना चंदपा के निकट स्थित ढ़ाबे के सामने विनायक पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दियाl जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गएl मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान हालात में घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया l
शव देख परिजनों के होश उड़ गए
यहां पर डॉक्टर ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया l त्रिलोकी को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया l हादसे की सूचना मिलने पर मृतक व घायल के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गएl यहां पर दीपेश का शव देख परिजनों के होश उड़ गए और वह रोने बिलखने लगेl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दियाl दीपेश की मौत से परिवार व गांव में मातम छा गयाl पोस्टमार्टम हाउस पर गांव व परिवार के लोगों की भीड़ लग गईl
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!