TRENDING TAGS :
Kannauj News: बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन को डम्पर ने मारी टक्कर, 13 बच्चे घायल
Kannauj News: चिकित्सक ने गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर किया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। पूरे मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
कन्नौज में बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन को डम्पर ने मारी टक्कर (photo: social media )
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ सौरिख रोड पर कन्नौज हास्पिटल के पास तेज रफ्तार डमपर व विपरीत दिशा से आ रही स्कूल वैन की टक्कर हो गई। हादसे में वैन चालक सहित बच्चे घायल हो गए। हादसा देखकर कांवड़िए रुक गए। घायल बच्चों को निजी बाइकों से नगला दिलू स्थित 100 शैया अस्पताल 13 बच्चों व चालक को पहुंचाया गया। चिकित्सक ने गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर किया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। पूरे मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के सौरिख के सरदापुर में एमएस एजुकेशन सेंटर संचालित है। रोज की भांति स्कूल के बच्चे लेने के लिए गांव तुलसीपुर निवासी चालक 35 वर्षीय रामू सिंह पुत्र कश्मीर सिंह स्कूल वैन लेकर निकले थे। उन्होंने गांव इब्राहिमपुर से बच्चे लिए। इसके बाद छिबरामऊ सौरिख रोड पर विपरीत दिशा में सौरिख के लिए चल दिए। वहीं दूसरी ओर सौरिख से छिबरामऊ की तरफ तेज रफ्तार कंटेनर आ रहा था। छिबरामऊ सौरिख रोड पर कन्नौज हास्पिटल के पास कंटेनर की विपरीत दिशा में आ रही स्कूल वैन से टक्कर हो गई।
छिबरामऊ-सौरिख रोड पर हुआ हादसा
छिबरामऊ-सौरिख रोड पर कन्नौज डिग्री कॉलेज के सामने विपरीत दिशा में खड़ी मैजिक में डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें 13 छात्र तथा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोग तथा उधर से निकल रहे कांवरियों ने सौ शैय्या चिकित्सालय भिजवाया। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल नौ छात्रों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सोमवार को सुबह एमएसए एजूकेशन सेंटर सरदापुर सौरिख के छात्रों को लेकर मैजिक स्कूल जा रही थी। छिबरामऊ सौरिख रोड पर कन्नौज डिग्री कॉलेज के पास मैजिक गाड़ी में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 13 छात्र तथा ड्राइवर रामू सिंह उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल नौ छात्रों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
एसपी ने दी यह जानकारी
एसपी विनोद कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक स्कूली बच्चों की वैन थी जिसमें 13 स्कूली बच्चे और एक ड्राइवर था। यह घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे स्कूल जाते समय एक डम्पर से टक्कर हो गई थी, जिसमें बच्चे घायल हो गए थे, जिनको सौ शैय्या हास्पिटल छिबरामऊ भेजा गया था। जिसके चलते दो बच्चों के ज्यादा चोटें थी। जिनको तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जिसमें 7 बच्चों को और मेडिकल चेकअप के लिए तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है। सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। कोई किसी को गंभीर चोट नही है, एक बच्चे को फ्रैक्चर हाथ में बताया जा रहा है, उनका सबका प्रॉपर ट्रीटमेंट चल रहा है जो डंपर जिससे टक्कर हुई है उसको कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!